Bigg Boss 13: सिद्धार्थ के साथ हुए झगड़ों पर रश्मि देसाई ने तोड़ी चुप्पी, झगड़े होने की बताई असली वजह
बिग-बॉस के 13वां सीजन फैंस के लिए काफी रोमांचक रहा । इस सीजन में कंटेस्टेंट के बीच नोकझोंक देखने को मिली तो वहीं कुछ कंटेस्टेंट के बीच प्यार की बरसात भी नज़र आई । शो में अक्सर रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच अक्सर झगड़े होते थे । लेकिन इसकी वजह अब तक सबको नहीं मालूम है । शो से बाहर होने के रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ के साथ जुड़े रिश्ते को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है ।
दरअसल, एक इंटरव्यूह के दौरान रश्मि देसाई से बिग बॉस 13 के दौरान हुए अनुभव को लेकर सवाल किया । इसके साथ ही रश्मि और सिद्धार्थ के बीच हुए झगड़े को लेकर भी कई सवाल किए गए । रश्मि देसाई ने जिसके जवाब में कहा कि, ‘सिद्धार्थ शुक्ला मुझसे जिस तरीके से बात करते थे वह मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं था। सिर्फ मैं ही नहीं घर की बाकि लड़कियां भी सिद्धार्थ के बारे में ऐसा ही सोचती थी। हमारी सोच कभी एक दूसरे से मेल नहीं खाई।’
रश्मि देसाई ने आगे कहा, ‘बिग बॉस 13 का जब सीजन खत्म होने जा रहा था, तब मेरे और सिद्धार्थ के बीच में काफी कुछ सामान्य हो गया था। बिग बॉस के घर में रहते हुए मेरी लड़ाई आसिम और पारस के साथ भी हुई है। माहिरा भी बहुत बार मुझे गलत बोल देती थी लेकिन मैंने काफी खूबसूरती से सभी चीजों को संभाला था, लेकिन सिद्धार्थ मुझे बार-बार बुरा बोलता था इसलिए मुझे भी जवाब देना पड़ता था।’
इसके अलावा रश्मि देसाई ने बिग बॉस के घर में अपने सफर पर ढेर सारी बाते भी की । आपको बता दें कि बिग बॉस 13 का फिनाले 15 फरवरी को हुआ। जिसमें चार महीने से ज्यादा समय तक चले शो में इस बार छह फाइनिलस्ट थे। आरती और पारस के बाद शो में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम, शहनाज और रश्मि थे लेकिन रश्मि देसाई टॉप 3 में जगह नहीं बना पाईं।