Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने असीम रियाज को दी गाली तो भड़क गईं गौहर खान, कही ये बात…
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 इस बार फुल एंटरटेनमेंट के साथ आगे बढ़ रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज का झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते एपिसोड में एक टास्क के दौरान सिद्धार्थ और असीम के बीच फिर से झगड़ा हुआ. सिद्धार्थ ने असीम को काफी भला-बुरा कहा, उनके घरवालों को भी गाली दे दी. सिद्धार्थ के इस बिहेवियर से गौहर खान भड़क गईं.
गौहर खान ने बिग बॉस मेकर्स से अपील की है कि वो फैमिली वीक में असीम रियाज के पिता को बुलाएं. वे देखना चाहती हैं कि सिद्धार्थ कैसे असीम के पिता का सामना करते हैं. गौहर ने ट्वीट कर सिद्धार्थ की क्लास लगा दी है. गौहर खान ने लिखा- फिर से घरवालों पर गाली. यार संचालक खड़ा है, उसमें क्या प्रॉब्लम है. इतने डंके की चोट पर, जा तेरे घरवालों को दी गाली. वाह वाह वाह., अपनी लड़ाई लड़ो यार, परिवार को अकेला छोड़ दो ना उसे क्यों बीच में ला रहे हो.
आपको बता दें कि गौहर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो क्रिसमस बिग बॉस विश मांगती नज़र आ रही हैं. उन्होंने कहा- प्लीज मेरी ये विश जरूर पूरी करें. असीम के पिता को फैमिली वीक में घर में भेजो. मैं देखना चाहती हूं कि सिद्धार्थ किस मुंह से उनके पिता से मिलेंगे. असीम को बिना फालतू में टारगेट किया जाता है. आप लड़ो यार लड़कर मर जाओ. लेकिन किसी के बाप पर जाने की क्या जरूरत है.
गौहर खान इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला की क्लास लगा चुकी हैं. पहले गौहर खान पारस छाबड़ा को सपोर्ट कर रही थीं. लेकिन अब लगता है वो असीम रियाज को सपोर्ट कर रही हैं क्योंकि गौहर खान के ज्यादातर ट्वीट्स असीम की सपोर्ट में होते हैं.