टीवी रियलटी शो बिग बॉस 13 को काफी पसंद किया गया. सिद्धार्थ शुक्ला शो के विनर रहे. शो में सभी सेलिब्रिटीज ने एंट्री ली थी. अब बिग बॉस के दर्षक शो के नए सीजन का इंतजार कर रहे है. बिग बॉस सीजन 14 के लिए कहा जा रहा है कि इस बार शो में कॉमनर्स भी शामिल होंगे.
पिंकविला की खबर के मुताबिक, शो के नए सीजन में कई मौकों पर कॉमनर्स दिखाई देंगे. इस सीजन में, शो के लिए ऑडिशन मई 2020 में शुरू हो जाएंगे. ये ऑडिशन कॉमनर्स के लिए होंगे. घर को जंगल में बदल दिया जाएगा. वहीं शो में केवल 4-5 कॉमनर्स होंगे और बाकी सेलिब्रिटी ही होंगे.
बिग बॉस का 13वां सीजन ऐतिहासिक रहा है. शो में सभी सेलिब्रिटीज ने एंट्री ली. 13वें सीजन से पहले कुछ सीजन्स में कॉमनर्स आए थे. एक सीजन में तो कॉमनर मनवीर गुर्जर विजेता भी बने थे. लेकिन बिग बॉस का 12 वां सीजन काफी डाउन रहा था. इसलिए 13वें सीजन में कोई कॉमनर नहीं लिया गया. 14 वें सीजन में कॉमनर्स के होने की खबरें आ रही हैं. देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस का 14वां सीजन में क्या नए ट्विस्ट आएंगे.
आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 13 में दो फिनाले हुए थे. पहला फिनाले 4 हफ्तों के बाद हुआ था. दूसरा जो शो के अंत में हुआ था. सिद्धार्थ शुक्ला शो के विनर बने. टॉप थ्री में सिद्धार्थ और आसिम के साथ शहनाज गिल भी थीं. लेकिन शहनाज कम वोटों की वजह से शो से बाहर हो गईं. पारस छाबड़ा और आरती सिंह टॉप 5 में थे.