भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों एक बार फिर संग्राम छिड़ गया है. यह संग्राम काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के बीच हुआ है. इस बीच खेसारी लाल यादव ने फेसबुक लाइव कर अपने खिलाफ साजिश रचने वालों को जमकर कोसा है. वहीं, खेसारी लाइव के दौरान भावुक भी हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक उठे.
इस दौरान खेसारी ने बिना किसी का नाम लिए बगैर कलाकारों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘आप जितने भी बड़े अभिनेता हो, अभिनेत्री हो, निर्माता हो या गायक हो, अपना काम करो.’ लाइव के दौरान भोजपुरी स्टार ने कहा कि ‘मुझे लगता है भोजपुरी इंडस्ट्री के लोग मुझे दूसरा सुशां’त सिंह राजपूत बना देंगे. यह चाहते हैं कि मैं भी घबराकर खुदकु’शी कर लूं.
जितना प्यार सुशांत को बॉलीवुड से मिला था, कुछ वैसा ही और उतना ही प्यार मुझे भोजपुरी इंडस्ट्री वाले दे रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘वह कमजोर नहीं है, इसका मुकाबला करेंगे. वो भी सुशांत की तरह बिहार से ही हैं, लेकिन जनता उनके साथ है. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री के लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं, इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता है.
खेसारी लाल यादव ने आगे कहा कि ‘2011 में मैं इंडस्ट्री में आया तब से ही लोगों की नजरों में चुभता रहा हूं. शायद मेरी फिल्में हिट होती हैं, मैं समाजसेवा करता हूं, शायद इस वजह से मैं उनकी नजरों में खटकता हूं. लोगों को लग रहा है कि मैं भी सुशांत सिंह राजपू’त जैसा गलत कदम उठा लूंगा, लेकिन मैं ऐसा बिल्कुल नहीं करुंगा. विरोध करने वालों के पास पैसे बहुत हैं, लेकिन वो उन पैसों से सिर्फ सामान खरीद सकते हैं, सम्मान नहीं.’
खेसारी ने कहा है कि ‘मेरी बराबरी के लिए कुछ लोगों को सात जन्म लेने पड़ेंगे. मेरे जितना काम करके दिखाओ. आज मुझे तकलीफ हुई, लेकिन मैं गुस्सा नहीं हूं. अपने काम से बड़े बनकर दिखाओ. मेरे पीछे क्यों पड़े हो, मुझसे आत्मह’त्या कराना चाहते हो’?
बता दें कि काजल राघवानी ने कहा था कि खेसारी नहीं बल्कि पवन सिंह की वजह से उन्हें स्टारडम मिला है. वहीं, इस बयान को लेकर खेसारी ने काजल राघवानी पर तंज कसते हुए कहा- ‘संघर्ष फिल्म में मेरी कोई उपलब्धि नहीं थी, लेकिन अगर उसके बाद कोई फिल्म हिट हो जाती तो मुझे भी अच्छा लगता. मुझे बड़ी खुशी होती अगर ऐसा होता कि खेसारी के बाद कोई फिल्म हिट हो गई’.