BB13: वीकेंड के वार’ से पहले ही एक सदस्य घर से बाहर, अब सलमान खान लगाएंगे इन कंटेस्टेंट्स की क्लास!

टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ का ये हफ्ता एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा है. शो में इस हफ्ते असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाइयों और ड्रामे का धमाकेदार डबल डोज देखने को मिला। कई बार सिद्धार्थ और असीम के बीच धक्का मुक्की तक गई. असीम और सिद्धार्थ के अलावा पारस, हिंदुस्तानी भाऊ और हिमांशी खुराना, शहनाज गिल को धक्का देती हुई नज़र आईं।

शो में हफ्ता भर जमकर ड्रामा देखने के बाद कंटेस्टेंट्स को वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है. शो के फैंस समेत सेलेब्स की निगाहें भी इस बात पर टिकी हैं कि अब सलमान खान किस कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने वाले हैं।

आपको बता दें कि इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान सिद्धार्थ शुक्ला को उनके एग्रेसिव बिहेवियर के लिए जमकर लताड़ेंगे. सिद्धार्थ के साथ सलमान खान असीम की भी क्लास लगाएंगे. इनके अलावा सलमान हिमांशी खुराना को शहनाज गिल को धक्का देने के लिए भी खरी खोटी सुनाएंगे।

https://www.instagram.com/p/B5MiUHjAz1X/?utm_source=ig_web_copy_link

इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है. हफ्ताभर ड्रामा और लड़ाई-झगड़े देखने के बाद सलमान खान कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाएंगे। सलमान के गुस्से का शिकार सबसे ज्यादा असीम और सिद्धार्थ शुक्ला ही होंगे।

You may also like...