शो नागिन 4 में एंट्री के बाद जब फैंस ने रश्मि की तुलना श्रीदेवी से की, तो रोक नहीं पाईं रश्मि अपने आपको और कहा मैं…
टेलीविजन की जानी-मानी अदाकारा रश्मि देसाई जो बिग बॉस के स्ट्रांग कंटेस्टंट्स में भी शामिल थी. अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही. शो के खत्म होते ही रश्मि को नए प्रोजेक्ट्स मिलना शुरू हो गए हैं. हाल ही में रश्मि देसाई ने एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘नागिन 4’ धमाकेदार एंट्री ली है. इस शो में रश्मि का किरदार शलाका है, जोकि नयनतारा का ही दूसरा रूप है.
रश्मि के इस सीरियल में आने के बाद अब लोगों का इसपर मिला जुला रिएक्शन सामने आ रहा है. कई लोगों का कहना है कि रश्मि देसाई इस रोल में बिल्कुल फीट बैठ रही है. तो वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि इस रोल के लिए जैस्मीन भसीन ही अच्छी लगती थी. लेकिन ऐसे लोगों की तदादा ज्यादा है जो रश्मि को शलाका के रोल में देखने के बाद उनकी बॉलीवुड की फेमस अदाकारा श्रीदेवी से तुलना कर रहे हैं.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है. रश्मि देसाई अपने फैंस का प्यार देख काफी खुश हैं और उन्होंने फैंस को एक प्यारा संदेश भी भेजा है. रश्मि ने कहा- ‘हां मैंने भी वो कमेंट्स पढ़े…लोगों का प्यार देखकर मैं काफी खुश हूं. ये मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है. मैं श्रीदेवी मैम की फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं. उन्होंने मुझे काफी इंस्पायर किया है. उनके एक्सप्रेशन, उनके ग्रेस और चार्म को मैच करना तो हर एक एक्ट्रेस का ख्बाव होता है. लोग मुझे उनसे कम्पेयर कर रहे है तो ये मेरे लिए किसी कॉम्पलिमेंट से कम नहीं है.’
बता दें, कि रश्मि देसाई आई दिन ‘नागिन 4’ के सेट पर मस्ती करती हुई नजर आती हैं. फुरसत मिलते ही रश्मि अपने को-स्टार्स के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करती है. अभी हाल ही में रश्मि देसाई ने शो में उनकी को-एक्टर निया शर्मा के साथ फोटोशॉट करवाया है. रश्मि को नागिन 4 में देखकर आप कितने एक्साइटिड हैं ये हमें कमेंट करके जरूर बताएं.