दुनिया में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. कमी है तो छुपे टैलेंट को बाहर लाने की. इन दिनों सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दक्षिण अफ्रीका के गाने पर वहां के बच्चे मस्ती में थिरकते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में छोटे बच्चों का डांस देख हर कोई हैरान है.

इस हैरतअंगेज वीडियो को देखने के बाद आप भी इन छोटे बच्चों के डांस के कायल हो जाएंगे. इसके अलावा बच्चों का यह वीडियो देखकर आप भी समझ जाएंगे कि टैलेंट किसी उम्र और बड़े मंच का मोहताज नहीं होता है. टैलेंट अपनी मंजिल का रास्ता खुद ही चुन लेता है. इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) डॉ. जेके सोनी (Dr. JK Soni) ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘इस गाने को साल 2019 के अक्टूबर के महीने में रिलीज किया गया था. गाना वहां की स्थानीय भाषा जुलू में है. रिलीज होने के बाद इस गाने ने पूरी दुनिया में प्रसिद्धि पाई और इस गाने पर डांस का चैलेंज भी चला जिसे नाम दिया गया जेरूसलेमा डांस चैलेंज.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा है और तीन बच्चे किसी बेहतरीन डांसर की तरह डांस कर रहे हैं. देखने में ये बच्चे अफ्रीका के किसा गांव के लग रहे हैं लेकिन डांस के मामले में वह शहर के प्रशिक्षित बच्चों को भी पछाड़ते नजर आ रहे हैं. तीनों बच्चे की ताल एक दम सटीक है और तीनों के मूव्स भी एक जैसे हैं. डांस करते हुए ये बच्चे बेहद खुश नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि वीडियो में बज रहा ये गाना दक्षिण अफ्रीका का सबसे मशहूर गाना जेरूसलेमा है.

आपको बात दें कि इस वीडियो को अब तक 6800 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही इस वीडियो को अब तक 501 लाइक्स और 70 रिट्वीट भी मिले हैं.

Categories: Off Beat