सुशांत और अक्षय के साथ काम कर चुके एक्टर ने की खुदकुशी, सुसाइ’ड नोट में दर्द किया बयां

बॉलीवुड एक्टर संदीप नाहर ने सुसाइ’ड कर ली है. उन्होंने अपने सुसाइ’ड नोट में लिखा है कि वो अपनी पत्नी और सास की वजह से जान दे रहे हैं. सुसाइ’ड करने से पहले उन्होंने बाकायदा फेसबुक लाइव करके अपनी कहानी लोगों के साथ शेयर की थी.

संदीप गोरेगांव में रहते थे. उन्होंने अपनी पत्नी-सास को अपनी मौ’त का जिम्मेदार बताया है. उन्होंनने अपने सुसाइ’ड नोट में लिखा, ‘अब जीने की इच्छा नहीं हो रही है. लाइफ में काफी सुख-दुख देखे. हर प्रॉब्लम को फेस किया. लेकिन आज मैं जिस ट्रॉमा से गुजर रहा हूं, वो बर्दाश्तफ के बाहर है. मैं जानता हूं कि सुसाइ’ड करना कायरता है. मुझे भी जीना था लेकिन ऐसे जीने का भी कोई क्या, जहां सुकून और सेल्फ रिस्पेक्ट न हो. मेरी पत्नी कंचन शर्मा और उसकी मम्मी वीनू शर्मा जिन्होंने न समझा, न समझने की कोशिश की. मेरी वाइफ हाइपर नेचर की है, उसकी पर्सनालिटी अलग है.

उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत पहले ही सुसाइ’ड कर चुका होता, लेकिन मैंने कुछ और समय तक इंतजार किया और उम्मीद की कि चीजें बेहतर हो जाएंगी, लेकिन उन्होंने ठीक नहीं होने दिया. मेरे पास अब जाने के लिए कहीं नहीं है. मुझे नहीं पता कि मेरे इस कदम के बाद क्या होगा, लेकिन मैं इस जीवन में नरक से गुजर रहा हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मेरा बस एक अनुरोध है कि मेरे जाने के बाद कंचन (उनकी पत्नी) से कुछ न कहें, बल्कि उसका इलाज करवाएं.’

पुलिस अधिकारी ने कहा कि नाहर ने अपनी मौ’त से शायद तीन घंटे पहले यह वीडियो बनाया था. अधिकारी ने कहा कि वे नाहर की मौ’त के कारण और उनकी मौ’त कैसे हुई, यह समझने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

संदीप नाहर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘MS Dhoni: The Untold Story’ में काम कर चुके थे. वो अक्षय कुमार के साथ ‘केसरी’ फिल्म में भी काम कर चुके थे. उन्होंने और भी कई सीरियलों और फिल्मों में काम किया था. वो पिछले कुछ समय से पारिवारिक मामलों की वजह से परेशान चल रहे थे. ऐसा उन्होंने सुसाइ’ड नोट में भी कहा है.

You may also like...