राखी सावंत ने राहुल वैद्या को अंडरवियर्स से जुड़ी बात तक बता डाली, देखें वीडियो
बिग बॉस 14 फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. रोज कुछ ना कुछ ऐसा हो रहा है, जो बाहर वालों के लिए खबर बन रहा है. अब नई खबर राखी सावंत ने बना दी है. राहुल वैद्या से बात करते हुए राखी सावंत ने एक बड़ा खुलासा किया. राखी ने कहा कि बिग बॉस सीजन वन में राखी ने सभी कंटेस्टेंट्स के अंडरवियर्स तक धोए थे.
जब राहुल वैद्या ने पूछा कि केवल अंडरवियर्स ही क्यों धोए? तब राखी ने जवाब दिया कि यह काफी इंटरेस्टिंग था. राखी ने इससे आगे और भी दिलचस्प बात बताई. उन्होंने कहा कि, ‘निक्कर्स लोगों की पर्सनेलिटी के बारे में काफी कुछ बता देते हैं’. राखी सावंत ने आगे कहा कि, ‘मुझे सारे कंटेस्टेंट्स के अंडीज धोने में काफी मजा आया’.
जब राहुल वैद्या ने उनसे पूछा कि क्या राहुल महाजन उन्हें पसंद आए? इस पर राखी ने जवाब दिया कि उन्हें राहुल पसंद नहीं हैं. राखी ने राहुल के मोटे पेट का मजाक भी उड़ाया. राहुल वैद्या ने राखी को काउंटर करते हुए पूछा, कि जिसके सिक्स पैक ऐब्स नहीं है, हिंदुस्तान में सबके तो सिक्स पैक ऐब्स नहीं, तो क्या उसको जीने का हक नहीं है?
Haq nahi hai ????
Womens ???#RakhiSawant #BiggBoss14 #BB14 pic.twitter.com/vFudkZbQcX— ? (@thisispoo92) February 18, 2021
राखी ने अपने ही अंदाज में साफ-साफ कह दिया कि- नहीं, नहीं है. राहुल वैद्या ने दोबारा पूछा कि पेट है तो जीने का हक नहीं है. तो राखी भी फुल मूड में थीं, बोलीं- नहीं है क्योंकि उससे हर महिला को तकलीफ होती है, पेट ज्यादा बाहर होता है तो हर महिला को तकलीफ होती है… अब आप सोचिए कि क्यों?
जब राहुल वैद्य राखी से कहते हैं कि मेरे पापा के भी तोंद है, तो राखी हाजिर जवाबी दिखाते हुए कहती हैं कि उनकी अब उम्र नहीं किसी से रोमांस करने की. दोनों की बातचीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.