Sandeep Nahar Case: बेटे का श’व देख फूट-फूटकर रोई मां, बोलीं- ‘मेरा हीरो चला गया’
एक्टर संदीप नाहर ने 15 फरवरी को फांसी लगाकर खुदकु’शी कर ली थी. उन्होंने केसरी और एम एस धोनी जैसी फिल्मों में काम किया था. संदीप ने खुदकु’शी करने से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी कंचन शर्मा और सास पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे.
बीते रोज संदीप नाहर का अंतिम संस्कार उनके कालका स्थित पैतृक निवास पर किया गया. मुंबई में संदीप नाहर का पोस्टमा’र्टम होने के बाद बुधवार सुबह की फ्लाइट से संदीप के पिता विजय व अन्य लोग संदीप के श’व को लेकर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे थे.
बेटे के श’व देख उनकी मां बिलख-बिलख कर रोने लगीं. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि मेरा हीरो चला गया. अब मैं अपने बेटे से कैसे मिलूंगी, मुझे मुंबई घुमाने वाला चला गया. बेबस मां को देख वहां मौजूद लोग भी रो रहे थे. संदीप के पिता ने कंचन शर्मा और उनकी मां पर केस दर्ज कराया है. संदीप नाहर के मामले में उनकी पत्नी और सास के खिलाफ सेक्शन 306 (आत्मह’त्या के लिए उकसाने) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
बता दें सुसाइ’ड नोट वाले वीडियो में संदीप ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी परेशानियों के बारे में बताया था. उन्होंने वीडियो में कहा था कि वह अपनी पत्नी और सास से बहुत परेशान हो गए हैं. एक्टर ने अपने सुसाइ’ड नोट में अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनसे शादी करना उनकी जिंदगी का सबसे गलत फैसला था. उन्होंने वीडियो में आगे कहा कि वो करीब दो साल से ट्रॉमा से गुजर रहे हैं और काफी परेशान हैं. इतना ही नहीं एक्टर ने अपनी सास को भी जिम्मेदार बताया था. संदीप नाहर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘केसरी’ में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने कई सीरियल्स में भी काम किया था.
बता दें कि इसके पहले पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया था कि, संदीप ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर के फां’सी लगा ली थी. जब इसकी जानकारी उनकी पत्नी को हुई तो उन्होंने दरवाजा तोड़ने के लिए बढ़ई को बुलाया था. दोनों ने मिलकर दरवाजा तोड़ा और उनकी पत्नी ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर संदीप को पंखे से उतारा. उसके बाद वो उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गईं. जब अस्पताल में संदीप को मृ’त घोषित कर दिया गया. तब कंचन उन्हें घर ले आईं और इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी.