सलमान खान ‘परमवीर’ पर फिदा, करोड़ रुपये में भी घोड़ा बेचने से मालिक का इंकार

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के देशभर में करोड़ों फैंस हैं, सभी उनपर जान लुटाने को तैयार रहते हैं. लेकिन सलमान खान का दिल कही और ही आ गया है. इतना ही नहीं इसके लिए वो कोई भी कीमत देने को तैयार हैं. लेकिन फिर भी इसमें कुछ मुश्किलें सामने आ रही हैं, अब इसके समाधान के लिए सलमान की टीम लगातार प्रयास कर रही हैं.

पहले तो आपको बता दें कि सलमान खान का दिल आया किस पर है? दरअसल, सलमान खान परमवीर नाम के एक घोड़े पर फिदा हो गए हैं और उसे वो अब खरीदना चाहते हैं. इस घोड़े की कीमत 1 करोड़ रुपये है और सलमान खान ये कीमत देने के लिए भी तैयार हैं.

पंजाब के फरीदकोट जिले में हॉर्स ब्रीडर्स प्रतियोगिता चल रही है. इस प्रतियोगिता में भैंसड़ा स्टड फार्म अहमदाबाद से रंजीत सिंह राठौड़ अपने दो घोड़ों को लेकर आए हैं. परमवीर इन्हीं घोड़ों में से एक है. परमवीर की कीमत 1 करोड़ है लेकिन रंजीत सिंह उसे बेचना नहीं चाहते हैं. उन्होंने सलमान खान के ऑफर को ठुकरा दिया.

इसके बाद भी सलमान खान की टीम लगातार इस घोड़े को खरीदने की कोशिश में जुटी हुई हैं. बता दें कि परमवीर मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा है और इसका रंग काला है. पिछले साल रिलांयस ग्रुप ने परमवीर की कीमत एक करोड़ रुपये लगाई थी.

वर्क फ्रंट की बात करें, तो सलमान खान की फिल्म ‘राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई’ इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. इसके अलावा सलमान खान के पास फिल्म ‘अंतिम’,’पठान’,’टाइगर 3′ के ऑफर्स हैं. इनमें से कुछ फिल्मों की सलमान शूटिंग कर रहे हैं और कुछ की शुरू करने वाले हैं.

You may also like...