रिहाना ने भगवान गणेश का पेंडेंट पहन टॉपले’स तस्वीर की शेयर, भड़के यूजर्स
किसान आंदोलन पर ट्वीट कर चर्चा में आईं रिहाना अब एक और वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गईं है. रिहाना ने अपनी तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. रिहाना सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के बीच चर्चा में बनी रहने के लिए दिलचस्प पोस्ट शेयर करती रहती हैं.
रिहाना ने सोशल मीडिया पर अपनी एक टॉपले’स तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपने गले में भगवान गणेश का पेंडेंट पहना हुआ है. इस वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.ये फोटोशूट रिहाना ने एक लॉन्जरी ब्रांड के लिए करवाया है. इस फोटोशूट पर उन्हें लोग जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं.
when @PopcaanMusic said “me nuh wan ya wear no lingerie tonight fa me girl” @SavageXFenty pic.twitter.com/bnrtCZT7FB
— Rihanna (@rihanna) February 15, 2021
एक यूजर ने लिखा है- ये गलत है. इससे करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं. लोग हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाते हैं. सॉरी RiRi, तुमने ठीक नहीं किया.
रिहाना की इस तस्वीर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब रिहाना ने ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हों, इससे पहले भी रिहाना बोल्डनेस का तड़का लगा चुकी हैं.
बता दें किसानों के समर्थन में रिहाना ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. रिहाना ने दिल्ली के बाहरी इलाकों में विरोध कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया था और आंदोलन को रोकने के लिए इंटरनेट बंद करने की निंदा की थी.