शादी के 7 साल बाद मां बनीं एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी, देखें बच्चे की पहली झलक
टीवी की फेमस एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के घर नन्हा मेहमान आ गया है. 9 फरवरी को अनीता और रोहित रेड्डी के घर में एक प्यारे से बेटे की किलकारियां गूंजी हैं.
यह खुशखबरी खुद रोहित रेड्डी ने फैंस के साथ शेयर की है. जिसके बाद सभी लोग रोहित और अनीता को बधाई दे रहे हैं.
इस बीच अनीता हसनंदानी की हॉस्पिटल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर मां बनने की खुशी अलग ही नजर आ रही है. अनीता और उनके पति के चेहरे की स्माइल देख साफ पता चलता है कि दोनों बेहद खुश हैं.
इसके अलावा एक तस्वीर में बच्चे की झलक भी दिख रही है. यह तस्वीर बच्चे के तुरंत बाद की है. इस तस्वीर में बच्चे की झलक फोन की स्क्रीन में नजर आ रही है.
बता दें कि अनीता हसनंदानी 39 साल की उम्र में मां बनीं हैं. शादी के 7 साल बाद अनीता और रोहित के घर में किलकारियां गूंजी हैं. इन दोनों की शादी 14 अक्टूबर 2013 में हुई थी. अनीता-रोहित ने गोवा में शादी रचाई थी.