Bigg Boss 14: ये हैं Rubina Dilaik की जिंदगी से जुड़े 2 बड़े राज, जानकर आप भी रह जाएंगे Shocked

बिग बॉस सीजन 14 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. फिनाले को अब केवल 2 हफ्ते ही बचे हैं. घर में बचे हुए सभी सदस्य4 अपने-अपने तरीके से गेम में अपनी जगह को मजबूत बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. घर के कुछ सदस्य् ऐसे भी हैं, जिनके टॉप 5 में आने की सबसे ज्या दा उम्मीएदें जताई जा रही हैं. इनमें से एक है रुबीना दिलाइक. इस पूरे सीजन रुबीना दिलाइक को सबसे ज्यादा लाइमलाइट मिली है.

सोशल मीडिया में भी रुबीना के नाम के चर्चे बिग बॉस सीजन 14 की शुरुआत से ही रहे हैं. रुबीना के फैंस और टीवी इंडस्ट्री के सेलिब्रिटीज ने भी बिग बॉस हाउस के अंदर रुबीना के गेम को हमेशा पसंद किया है. मगर ऐसे भी कई मौके आए जब रुबीना को कमजोर और इमोशनल देखा गया है. बिग बॉस के इस सीजन में कई कंटेस्टें ट्स रहे, जिनके निजी जीवन से जुड़े कई राज खुले. इनमें से एक रुबीना भी हैं, जिन्हों ने बिग बॉस हाउस के अंदर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी दो ऐसी बातें बताईं, जिसे सुन कर सभी हैरान रह गए.

बिग बॉस के घर में मिले एक टास्कब ‘डार्क सीक्रेट’ के दौरान जब रुबीना दिलाइक से अपने निजी जीवन से जुड़ी एक ऐसी बात बताने के लिए कहा गया कि जो कोई नहीं जानता तब रुबीना ने अपने जीवन का सबसे दुखद राज बताया था, जिसे जानकर रुबीना के फैंस को धक्काप भी लगा था. रुबीना ने कहा था, ‘ अगर मैं और अभिनव बिग बॉस गेम शो में शामिल नहीं हुए होते तो शायद हम आज साथ में भी नहीं होते. हम तलाक लेने जा रहे थे और तब ही हमें यह शो ऑफर हुआ था. इस शो के माध्येम से हम अपने रिश्ते को एक नया नजरिया देना चाहते थे.’ आपको बता दें कि रुबीना द्वारा बताए गए इस राज पर घरवालों और दर्शकों ने कई सवाल भी उठाए थे.

हांलाकि, बिग बॉस हाउस में रहते-रहते रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला के बीच की दूरियां काफी कम हुई हैं और दोनों ने ही इस बात को खुलकर स्वीतकारा है कि उनके बीच अब सब कुछ बहुत अच्छाम है. अभिनव शुक्लाक को तो यह तक कहते सुना गया है कि अगर उन्हेंब मौका मिला तो वह रुबीना दिलाइक से दोबारा शादी कर लेंगे. वहीं, रुबीना दिलाइक भी इस बात पर सहमत नजर आईं कि वह अभिनव से कभी अलग नहीं होना चाहती हैं.

पति अभिनव से अलगाव के बारे में ही नहीं बल्कि रुबीना दिलाइक ने अपने पेरेंट्स के साथ पास्ट रिलेशनशिप और बॉयफ्रेंड के साथ हुए ब्रेकअप के बारे में भी बहुत कुछ बताया है. गौरतलब है, बिग बॉस के हर वीकेंड के वार पर रुबीना दिलाइक को किसी न किसी बात पर टार्गेट किया जाता है. खासतौर पर घर के सदस्योंन के साथ उनके बिहेवियर को लेकर हमेशा से ही होस्टब सलमान खान उन्हेंत कुछ न कुछ जरूर कहते नजर आते हैं. यहां तक कि सलमान खान को यह कहते हुए भी सुना गया है कि वह अपने पति अभिनव की बात बिलकुल भी नहीं सुनती हैं.

वहीं दूसरी तरफ शुरुआत में रुबीना को यह भी कहा गया कि वह अपना गेम नहीं खेलती हैं. ऐसे में रुबीना बेहद कनफ्यूज नजर आ रही हैं. मगर इसके साथ ही लोगों की इतनी आलोचनाओं को सुनने के बाद रुबीना काफी इमोशनल भी हो गई हैं. बीते वीकेंड के वार पर रुबीना ने होस्ट सलमान खान को बताया, ‘ कुछ वक्तन पहले मैं बहुत ही डिप्रेशन में थी, मेरे अंदर सुसाइडल टेंडेंसी थी, अपने पेरेंट्स के साथ भी रिश्तेि बहुत अच्छे नहीं थे. मेरा पहला ब्रेकअप भी इसी लिए हुआ था.’

गौरतलब है, रुबीना दिलाइक पहले एक्टिर अविनाश सचदेव के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. दोनों ने साथ टीवी सीरियल ‘छोटी बहू’ में साथ काम किया था. मगर यह रिश्ताा टीवी सीरियल के खत्मे होने के साथ ही टूट गया था. अविनाश और रुबीना दोनों ही पुराने मीडिया इंटरव्यू. में इस रिश्तेा के टूटने के अलग-अलग रीजन दे चुके हैं. मगर बिग बॉस रियलिटी शो में रुबीना का इस तरह से अपने ब्रेकअप के बारे में बताना सभी को हैरान कर गया.

 

You may also like...