सुपरस्टार प्रभास को मिली दुल्हनियां, जल्द रचाएंगे शादी
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. बाहुबली यानी प्रभास की शादी का उनके फैंस को पिछले काफी समय से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास को उनकी जीवन संगिनी मिल गई है और वह इसी साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
अक्सर प्रभास और साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के अफेयर की खबरें सुर्खियों में बनी रहती हैं. प्रभास और अनुष्का के फैंस भी चाहते हैं कि दोनों शादी के बंधन में बंधे लेकिन प्रभास की शादी अनुष्का शेट्टी से नहीं बल्कि किसी एनआरआई से होगी.
टॉलीवुड नेट की रिपोर्ट की मानें तो प्रभास अमेरिका स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी के फाउंडर की बेटी के साथ शादी रचाएंगे. दोनों के परिवारों में शादी को लेकर सारी बातचीत भी हो चुकी है. यह एक अरेंज मैरिज है और इस शादी के लिए प्रभास ने भी हांमी भर दी है.
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. शादी की शॉपिंग अभी से शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म राधे श्याम की रिलीज के बाद शादी रचाने का मन बना चुके हैं. हालांकि अभी प्रभास की ओर से शादी को लेकर कोई बयान नहीं आया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास ‘आदिपुरुष’, ‘राधे श्याम’ और ‘सलार’ जैसी फिल्मों में दमदार भूमिका निभाते नजर आएंगे. ‘आदिपुरुष’ में प्रभास और सैफ अली खान की जोड़ी नजर आएगी. वहीं, ‘सलार’ में वह श्रुति हसन के साथ नजर आएंगे.