पहली पत्नी अमृता को आज भी बेहद याद करते हैं Saif, एक्टर ने बताई वजह
नई दिल्ली. सैफ अली खान की जिंदगी और लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं रही है. अमृता सिंह के साथ उनके अफेयर और गुपचुप शादी ने ना सिर्फ उनके फैंस को हैरान कर दिया था बल्कि खुद पटौदी खानदान सैफ के अमृता से शादी के फैसले से चौंक गया था. उसके बाद करीना कपूर से शादी भी उनके जीवन का एक अहम फैसला रहा है लेकिन करीना से शादी के बाद सैफ आज भी अपनी पहली पत्नी को एक खूबसूरत वजह से याद करते हैं.
अमृता के कारण की करियर में पाई ऊंचाई- सैफ अली खान
सैफ अली खान कहते हैं कि अमृता सिंह की वजह से ही वह अपने जीवन में आगे बढ़ पाए थे. अमृता ने ही उन्हें करियर को गंभीरता से लेने की सीख दी थी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने कहा था कि अमृता के कारण ही वह करियर में ऊंचाई हासिल कर पाए.
20 साल की उम्र में अमृता से की शादी- सैफ अली खान
उसके बाद सैफ ने अमृता के साथ बीते वक्त को याद करते हुए कहा, ‘मैं अपने घर से भाग गया था और 20 साल की उम्र में ही अमृता से शादी कर ली थी. मैं इस बात के लिए हमेशा अमृता का आभारी रहूंगा कि उन्होंने मुझे अपने काम और पेशे को गंभीरता से लेने की सीख दी थी.’
मां के साथ रहते हैं सारा और इब्राहिम
सैफ और अमृता के दो बच्चे भी हैं. जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है. सैफ और अमृता की शादी लंबे समय तक टिक नहीं पाई. साल 2004 में सैफ और अमृता के बीच तलाक हो गया था. बता दें कि सारा और इब्राहिम अपनी मां के साथ ही रहते हैं.
करीना से शादी के बाद भी सैफ बच्चों का रखते हैं ख्याल
इसके बाद सैफ ने आगे बढ़ने का फैसला किया और 2012 में करीना कपूर से शादी रचाई लेकिन अमृता आज भी अकेली हैं. करीना से शादी के बाद भी सैफ अपनी बेटी सारा और इब्राहिम का बहुत ख्याल रखते हैं. गौरतलब है कि इन दिनों सैफ अपनी बीवी करीना के साथ दूसरे बच्चे का स्वागत करने को तैयार हैं.