कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती, फैंस मांग रहे स्वस्थ होने की दुआ

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को दिल का दौरा पड़ा है। उन्हें दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स में भर्ती कराया गया है। डॉक्ट्रर्स की एक टीम उनके इलाज में लगी हुई है। उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। कपिल आईपीएल के दौरान एक न्यूज चैनल में बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट भूमिका निभा रहे थे।

कपिल देव का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया बात की है कि अब कपिल देव की हालत स्थिर है और खतरे की कोई बात नहीं है।  

फोर्टिस ने कहा, ”क्रिकेटर कपिल देव 23 अक्टूबर को रात के 1:00 बजे फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट (ओखला रोड) लाया गया। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी। जांच के बाद रात में ही एंजियोप्लास्टी की गई।”

अस्पताल ने कहा, ”वर्तमान में, वह आईसीयू में भर्ती हैं और डॉ अतुल माथुर और उनकी टीम की निगरानी में हैं। कपिल देव अब स्थिर हैं और उन्हें कुछ दिनों में छुट्टी मिलने की उम्मीद है।”

बल्लेबाजी के आंकड़े
कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में आठ शतक और 27 अर्धशतकों की मदद से 5248 रन बनाए हैं। टेस्ट मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर 163 रन है। वहीं, कपिल देव ने 225 वनडे मैचों में एक शतक और 14 अर्धशतकों की मदद से 3783 रन बनाए हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 175 है।

गेंदबाजी के आंकड़े

कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट झटके हैं। कपिल ने अपना पहला टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ 16 अक्टूबर 1978 को खेला था। कपिल देव ने 225 वनडों में 253 विकेट लिए हैं। कपिल ने अपना पहला वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही एक अक्टूबर साल 1978 में खेला था।

You may also like...