ऋतिक रोशन की ‘मम्मी’ ने सुशांत पर पोस्ट कर कही ये बात, SSR फैंस कर रहे हिम्मत की तारीफ
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निध’न को करीब 4 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। लेकिन उनका निध’न किस वजह से हुआ इसकी चर्चाएं आज भी हो रही हैं। सुशांत के फैंस और परिवार सीबीआई की फाइनल रिपोर्ट आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनको आज भी यही लगता है कि एक्टर के साथ साजिश हुई है। इस पूरे मामले पर भले ही बॉलीवुड ने चुप्पी साधे रखी लेकिन हाल ही में ऋतिक रोशन की मम्मी पिंकी रोशन ने सुशांत के निध’न को लेकर एक पोस्ट शेयर किया, जो खूब वायरल हो रहा है।
ऋतिक रोशन की मम्मी पिंकी रोशन (Pinkie Roshan) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने एक्टर की एक तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘सच्चाई सभी को जाननी है, लेकिन सच्चा किसी को नहीं बनना’। पिंकी रोशन ने अपनी पोस्ट में #universeispowerful, #prayersarepowerful जैसे हैशटैग का इस्तेमाल भी किया है।
पिंकी रोशन की इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और उनके परिवार को बॉलीवुड के दूसरे लोगों से अलग बता रहे हैं. पिंकी की ये पोस्ट सोचने पर मजबूर कर रही है कि आखिर उन्होंने ये किसके लिए लिखा है? वो कौन है, जो सच्चाई छुपा रहा है?
सुशांत केस की बात करें तो सीबीआई अभी भी इस मामले की जांच में जुटी है। इस केस में सीबीआई के अलावा एनसीबी भी जांच कर रही है। एनसीबी ने अब तक रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और सुशांत के स्टाफ के लोगों सहित 23 लोगों की गिरफ्तारी की थी। रिया चक्रवर्ती अभी जमानत पर बाहर हैं।