सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे पर भड़के यूजर्स, बोले- ये दूसरी रिया चक्रवर्ती, पढ़ें पूरा मामला

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस हरी साड़ी पहन मस्ती भरा डांस करतीं दिख रहीं हैं।

जहां अंकिता का ये वीडियो उनके कुछ फैंस को पंसद आ रहा है। वहीं कुछ यूजर्स एक्ट्रेस के वीडियो को नापंसद कर उनको जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा- ‘मैं अंकिता लोखंडे आपकी बहुत इज्जत करता हूं। लेकिन इसका ये मतलब हरगिज नहीं है कि मैं आपको हमेशा स्पोर्ट करूंगा। 128 दिन पहले ही पहले दोस्त की ह’त्या कर दी गई। मुझे पता है आपने सुशांत के परिवार को स्पोर्ट किया। लेकिन आप जो अब कर रहीं हैं उससे दिल दुख रहा है। मुझे पता है जिंदगी के आखिरी दिनों में आप सुशांत के साथ नहीं थीं। लेकिन कभी तो साथ थीं। किसने किसके साथ ब्रेकअप किया और किसने किसका दिल तोड़ा और आगे बढ़ गया। इससे क्या फर्क पड़ता है’।

एक यूजर ने लिखा- मैं तो ये सोचता था कि अंकिता दूसरी लड़कियों की तरह नहीं हैं लेकिन मेरा ये सोचना ही गलत है। क्योंकि सब लड़कियां एक जैसी होती हैं। लड़कियां जिंदगी में कुछ पल के लिए खुशी और बाद में जिंदगीभर का दर्द दे जाती हैं।

एक यूजर ने लिखा- अंकिता तुम सुशांत सिंह राजपूत के लिए झू’ठा दिखावा करती हो। शर्म नहीं आती डांस का वीडियो डालते हुए। शर्म कर वहां एसएसआर को जस्टिस तो दूर यहां डांस हो रहा है।

गौरतलब है कि सुशांत की मौ’त के बाद अंकिता लोखंड़े सामने आईं थीं और उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर कई तरह के संगीन आरोप लगाए थे। अंकिता ने मीडिया में कहा था कि ‘मैं और सुंशांत 6 साल तक रिलेशन में रहे थे और वह ऐसा लड़का नहीं था जो सुसाइ’ड कर ले’। एक्ट्रेस के इस स्टेटमेंट के बाद सीबीआई जांच की मांग उठने लगी थी।

You may also like...