सुशांत सुसाइड केस में कंगना रनौत की होगी गिरफ्तारी? एक्ट्रेस बोली- गलत साबित हुई तो छोड़ दूंगी इंडस्ट्री!
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही कंगना रनौत बॉलीवुड पर लगातार निशाना साधे हुए हैं. कंगना ने नेपोटिज्म को लेकर इंडस्ट्री के खिलाफ जंग छेड़ रखी है. एक्ट्रेस बॉलीवुड के खिलाफ जिस तरह से एक-एक कर बयान जारी कर रही हैं, वह लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. वह सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी बात लोगों के बीच रख रही हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर अरेस्ट कंगना रनौत का हैशटैग #ArresstKanganaRanaut ट्रेंड कर रहा है. जिसके जवाब में कंगना रनौत की टीम ने भी ट्वीट किए हैं.
आपको बता दें कि कंगना रनौत की टीम ने #ArresstKanganaRanaut का इस्तेमाल कर कई ट्वीट किए हैं, जिसमें मूवी माफिया को इसके पीछे का जिम्मेदार बताया गया है. कंगना रनौत की टीम ने #ArresstKanganaRanaut पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- ‘फाइनली मूवी माफिया की पीआर टीम को कुछ बजट मिला, जिससे वह #ArresstKanganaRanaut ट्रेंड कर सके, आओ उसे गिरफ्तार करो. जिससे कि उसके लिए मूवी माफिया के गलत कामों को उजागर करने में मदद मिले. तो कृपया कंगना रनौत को अरेस्ट करें.’
कंगना रनौत की टीम ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि ‘जब आपराधिक मामले, जान से की धमकी, चरित्र हनन से उसे नहीं रोक सके तो इससे क्या रोकेंगे. यह केवल उसे और अधिक मजबूत बना देगा. भले ही आप उसे सुशांत की तरह मार दें, लेकिन माफिया को नष्ट करने के लिए उसका प्रण कभी नहीं मरेगा.’ इसके बाद एक्ट्रेस की टीम ने एक ट्वीट और किया उसमें लिखा- ‘हम चाहते हैं कंगना रनौत को गिरफ्तार किया जाए. चलो उसे अरेस्ट कराते हैं और कोर्ट में मुकदमा चलाते हैं, सच बाहर आना चाहिए. उसे जीतना चाहिए और गैंग चंगू-मंगू को सजा मिलनी चाहिए. अगर वह गलत साबित होती है तो वह हमेशा के लिए इंडस्ट्री छोड़ देगीं.’
आपको बता दें कि कंगना रनौत को मुंबई पुलिस ने हाल ही में समन जारी किया था और उनसे सुशांत सुसाइड केस में अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा था. लेकिन, एक्ट्रेस इन दिनों अपने परिवार के साथ मनाली में हैं. जिसके चलते एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस से इलेक्ट्रॉनिक मीडियम के जरिए अपना बयान रिकॉर्ड कराने की अपील की थी.