Bigg Boss 14: सितंबर से ऑन एयर हो सकता है शो, निया शर्मा संग इस एक्टर को मिला शो का ऑफर!

टीवी रियेलिटी शो बिग-बॉस के अगले सीजन की चर्चा इन दिनों तेज हो गई है. यही नहीं इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही हैं. कई लोगों की बिग बॉस 14 में एंट्री की खबर आ रही हैं हाल ही में खबर आई है कि शो सितंबर से ऑन एयर होगा और तीन पॉपुलर कलाकारों के बतौर कंटेस्टेंट इसमें शामिल होने की खबरें भी आ रही है. ये तीन पॉपुलर एक्टर अध्ययन सुमन, निया शर्मा और विवियन डिसेना हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक “इस बार भी सलमान खान शो को होस्ट करेंगे और दो महीने में ये शो शुरू हो जाएगा. जिनमें टीवी के पॉपुलर कलाकार, विवियन डीसेना, निया शर्मा और शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन भी शामिल है और उम्मीद की जा रही है कि वो इस शो का हिस्सा बनेंगे.”

आपको बता दें कि अध्ययन सुमन फिल्म ‘राज 3’ सहित कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. अध्ययन इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके पिता शेखर सुमन ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए एक मुहीम की शुरुआत की हुई है.

अगर निया शर्मा की बात करें तो वो टीवी के सबसे सक्सेसफुल शो नागिन- भाग्य का जहरीला खेल में शानदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. हालांकि ये शो हाल ही में खत्म हुआ. एशिया की 50 सबसे सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में भी निया शर्मा का नाम दो बार चुका है.

आपको बता दें कि विवियन डिसेना भी छोटे पर्दे का जाना-माना चेहरा है. विवियन ने अस्तित्व एक एहसास की, प्यार की एक कहानी और मधुवाला- एक इश्क एक जुनून जैसे सीरियल में शानदार काम किया है. इसके अलावा, विवियन ने झलक दिखला जा सीजन 8 और फियर फैक्टरः खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 में पार्टिसिपेंट कर चुके हैं.

You may also like...