फिल्म एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने दिल्ली के डॉक्टरों को वेतन न मिलने पर सवाल उठाया है…….
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने दिल्ली के डॉक्टरों को वेतन न मिलने पर सवाल उठाया हैl वह भी ऐसे समय में जब वे जानलेवा COVID-19 महामारी के दौरान मरीजों का इलाज करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऋचा ने ट्विटर पर सवाल उठाते हुए लिखा, ‘हमारे जीवन काल में की सबसे बड़ी महामारी के दौरान डॉक्टरों को सैलरी क्यों नहीं दी जा रही है?’
ऋचा का ट्वीट दिल्ली के कस्तूरबा अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा लिखे गए एक लेटर की प्रतिक्रिया के तौर पर आया है, जहां वे पिछले तीन महीनों से सैलरी नहीं दिए जाने के कारण सामूहिक इस्तीफे की बात कर रहे हैं। कस्तूरबा अस्पताल के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक को भेजें गए पत्र में लिखा है, ‘यह सूचित करना है कि रेजिडेंट डॉक्टरों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं दिया गया है। वेतन नहीं तो काम नहीं, हमें अगर 16 जून तक सैलरी नहीं दी गई, तो हम सामूहिक इस्तीफा दे देंगे।’
ऋचा चड्डा बॉलीवुड एक्ट्रेस है और कई फिल्मों में काम कर चुकी हैंl वह अक्सर सोशल मीडिया पर सामाजिक विषयों पर अपनी बात रखती हैंl वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैंl ऋचा चड्डा का फिल्म अभिनेता अली फजल के साथ अफेयर भी चल रहा हैं और दोनों जल्द शादी करने वाले हैंl हालांकि लॉकडाउन के चलते दोनों ने अभी इसे टाल रखा हैंl ऋचा चड्डा ने अली फजल के साथ कई फिल्मों में काम भी किया हैंl ऋचा चड्डा बॉलीवुड में चल रहे रहे वंशवाद पर भी अपनी राय रख चुकी हैंl उन्होंने कई मौकों पर इसका विरोध भी किया हैंl साथ ही वह यह भी मानती है कि स्टार किड्स की ग्रूमिंग जल्द शुरू हो जाती हैंl इसके चलते उनको एक्सपोजर भी अधिक मिलता हैंl ऋचा फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर और फुकरे से अधिक फेमस हुई हैंl वहीं अली फजल कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैंl दोनों अपने अफेयर को लेकर गंभीर हैंl