उर्वशी रौतेला को गलत तरीके से सिगरेट पीने पर पड़ी थी डांट, तब एक्ट्रेस को नहीं पता था कि सिगार कैसे पीते है!
कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन के चलते आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटीज तक अपने घर पर रहकर ही समय बिता रहा है, ऐसे में सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं इन दिनों सेलेब्रिटीज के सोशल मीडिया पर पुरानें किस्से सामने आ रहे है इसी बीच एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर पर के वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है इसी वीडियो के कारण उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गई हैं
दरसल बात ये है कि उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस सिगार पीती हुई नजर आ रही हैं वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘सबसे मुश्किल शॉट, पांच सेकेंड में सिगार पीना सीखा, जिंदगी भर नॉन स्मोकर रही. बता दूं कि मुझे सिर्फ इसलिए डांट खानी पड़ी थी क्योंकि मैं नहीं जानती थी कि इसे किस तरह से पीना है. वैसे सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.’
आपको बता दें कि उर्वशी ने जो वीडियो शेयर किया है वो वीडियो सिंगर हनी सिंग और और सुखबीर के गाने ‘गल बन गई’ के म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान का है। इसमें उर्वशी रौतेला को बोल्ड कैरेक्टर के तौर पर दिखाया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि वह शूटिंग के लिए सिगार पीने की कोशिश कर रही हैं। वह सिगार पीने की एक्टिंग कर रही हैं, लेकिन उर्वशी से यह हो नहीं रहा है। तभी अचानक सिगार उनके हाथ उन्ही के ऊपर ही गिर जाती है, जिससे उर्वशी काफी घबरा जाती हैं और सेट पर हंगामा मच जाता है।
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला आखरी बार फिल्म ‘पागलपंती’ में देखा गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी और दर्शकों ने उसे नकार दिया था. लेकिन दर्शकों को फिल्म में उर्वशी का काम पसंद आया था.