Box Office: 100 करोड़ क्लब में सलमान खान सबसे आगे, अक्षय कुमार हैं सिर्फ एक कदम पीछे!
बॉलीवुड में साल 2008 में फिल्म गजिनी के साथ आमिर खान ने 100 करोड़ क्लब की शुरुआत की थी। जो बॉक्स ऑफिस पर एक नया ट्रेंड लेकर आया। 100 करोड़ के बाद 200 करोड़, 300 करोड़, 350 करोड़ क्लब तक बन चुकी है।
आपको बता दें कि सुपरस्टार सलमान खान सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में अपने नाम करने का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बना चुके हैं। सलमान की 15 फिल्में इस क्लब में शामिल है। दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाईगर, दबंग 2, किक, जय हो, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, सुल्तान, ट्यूबलाइट, टाइगर जिंदा है, रेस 3, भारत, दबंग 3. देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में सलमान खान कब तक 100 करोड़ क्लब में अपनी नंबर 1 पोजिशन को बचाकर रख पाएंगे. क्योंकि अक्षय कुमार की 14 फिल्में इस कल्ब में शामिल हो चुकी हैं. अक्षय अब सलमान से सिर्फ एक कदम पिछे हैं।
अक्षय कुमार की 14 फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है- राउडी राथौड़, हाउसफुल 2, हॉलीडे, एयरलिफ्ट, हाउसफुल 3, रूस्तम, जॉली एलएलबी 2, टॉयलेट एक प्रेम कथा, गोल्ड, 2.0, केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4, गुड न्यूज़।
अजय देवगन की 11 फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है- दे दे प्यार दे, टोटल धमाल, रेड, गोलमाल अगेन, शिवाय, सन ऑफ सरदार, बोल बच्चन, सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, गोलमाल 3, तान्हाजी।
शाहरुख खान की 7 फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। रा.वन, डॉन 2, जब तक है जान, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले, रईस।
आमिर खान की 6 फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। गजिनी, 3 इडियट्स, धूम 3, पीके, दंगल, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान।
ऋतिक रोशन की भी 6 फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है- अग्निपथ, कृष 3, बैंग बैंग, काबिल, सुपर 30, वॉर।