Exclusive: शेफाली ने आसिम के गाने पर बनाया पहला टिक टॉक, दोनों आ रहे हैं एक दूसरे के करीब!
बिग बॉस में शेफाली जरीवाला और आसिम रियाज की दोस्ती काफी चर्चा में थी. लेकिन बाद में उनकी दोस्ती में दरार आ गई. शो खत्म होने के बाद दोनों ने एक दूसरे से मिलने की कोई कोशिश नही की लेकिन अब शेफाली ने अपना पहला टिक टॉक वीडियो बनाया जिसमें शेफाली ने आसिम के सॉन्ग मेरे अंगने में… का इस्तेमाल किया है. पर बनाकर सभी को हैरान कर दिया है.
शेफाली का ये वीडियो देखने के बाद अनुमान लगाया जा रहा हैं कि शेफाली और आसिम के बीच अब सब ठीक है. दोनों ने फिर से दोस्ती हो गई है. लेकिन शेफाली की पोस्ट से तो नहीं लगता कि उनकी आसिम संग फिर से दोस्ती हुई है. क्योंकि शेफाली ने कैप्शन में कहीं भी आसिम के नाम का जिक्र तक नहीं किया है.
आपको बता दें कि शेफाली ने कैप्शन में लिखा – मेरा पहला टिक टॉक… @sapruandrao को डेडिटेकेड है. उनका लेटेस्ट गाना मेरे अंगेन में को मैंने कांटा लगा स्टाइल में किया है. आज मैं जो हूं तुम लोगों की वजह से हूं. लव यू. शेफाली ने कैप्शन में जो हैशटैग लिखे हैं उनमें भी आसिम रियाज का नाम नहीं है.
बता दें, बिग बॉस सीज़न 13 में हिमांशी खुराना, शेफाली जरीवाला और आसिम रियाज का अलग ग्रुप बना था. लेकिन हिमांशी के शो से एग्जिट होने बाद आसिम और शेफाली में झगड़े होने लगे थे. शो के अंत तक दोनों का झगड़ा चलता रहा और बात इतनी ज्यादा बिगड़ गई की शेफाली के पति पराग त्यागी ने आसिम को पीटने की धमकी तक दे दी थी. हालांकि पराग की धमकी पर सलमान खान ने भी ऐतराज जताया था.