शो ‘नागिन 4’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद रश्मि नहीं बल्कि माहिरा शर्मा थीं
रश्मि देसाई टेलीविजन की दुनिया की जानी-मानी अदाकाराओं में से एक हैं. बिग बॉस 13 में रश्मि एक स्ट्रांग कंटेस्टंट थी. शो के खत्म होने के बाद अब रश्मि नए शो नागिन 4 में नजर आ रही है. रश्मि देसाई काफी किरदार निभा चुकी है लेकिन सबसे ज्यादा पसंद किया गया किरगार तपस्या और शोरवरी का था. इन दोनों बेहतरीन किरदारों को निभाने वाली रश्मि के फैंस के लिए उनका नागिन 4 में दिखाई देना किसी ड्रीम से कम नहीं. अब ड्रीम इसलिए क्योंकि आपको पता नहीं कि शलाका के रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद रश्मि नहीं थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मेकर्स ने शलाका के रोल के लिए पहले माहिरा शर्मा को अप्रोच किया था. माहिरा शर्मा के करीबी सूत्र ने बताया कि एक्ट्रेस डेली सोप करने के मूड में नहीं थी, इसलिए उन्होंने इस शो को साइन करने से मना कर दिया. बता दें, कि माहिरा नागिन 3 में भी थी. नागिन 4 में उन्होंने नए और लीड रोल के साथ कमबैक करने का मौका मिला था लेकिन उन्होंने मना कर दिया.
माहिरा शर्मा के इस शो को ठुकराने की एक वजह ये भी है कि उन्हें डेली सोप से ज्यादा अब म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में काम करने का मन है. यही वजह थी कि माहिरा के मना करने के बाद मेकर्स ने रश्मि देसाई को इस रोल के लिए अप्रोच किया. रश्मि को भी अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए एक अच्छे रोल और बैनर की जरूरत थी. इसी वजह से अपने करियर को बूस्ट करने के लिए रश्मि ने तुरंत इस रोल के लिए हामी भर दी.
आपको बता दें, कि रश्मि ने शो नागिन 4 में नयनतारा यानी जैस्मिन भसीन को रिप्लेस किया है. लेकिन रश्मि देसाई के इस शो में आने के बाद उनके फैंस की एक्साइटिमेंट काफी बढ़ गई है. दर्शकों को इस शो में रश्मि का काम और उनका रोल बेहद पसंद आ रहा है. उम्मीद तो ये भी लगाई जा रही है कि रश्मि देसाई के शो में एंट्री के बाद इसकी टीआरपी भी काफी बढ़ेगी. वहीं, निया शर्मा इस शो में लीड रोल प्ले कर रही है.