SOTY 3 में नहीं नजर आएंगे आसिम रियाज, करण जौहर ने खबरों को बताया बकवास
बिग बॉस सीजन 13 के पहले रनर-रप और हॉट कंटेस्टंट आसिम रियाज (Asim Riaz) को लेकर पिछले कुछ दिनों से आ रही खबरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. अब खबर क्या थी? खबर ये थी कि बॉलीवुड के फेमस प्रोडूसर-डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) आसिम रियाज और अपने दोस्त शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान के साथ अपनी अगली फिल्म Student of The Year 3 की प्लानिंग कर रहे हैं.
जैसे ही ये खबरें सोशल मीडिया पर आई फिर क्या था, आसिम रियाज के फैंस उन्हें करण जौहर की फिल्म में देखने के लिए काफी उत्साहित को गई. इस खबर को लेकर काफी बज्ज था. लेकिन अब जो खबर सामने आई है वो आसिम के फैंस का दिल पूरी तरीके से तोड़ देंगी. जी हां, बिल्कुल सही सोच रहे हैं आप आसिम रियाज करण जौहर के साथ इस फिल्म में काम नहीं करने वाले हैं.
ऐसा हम नहीं बल्कि खुद करण जौहर ने इसकी पुष्टि की है. हाल ही में करण जौहर ने अपने Official twitter Account से ट्वीट कर इन सभी खबरों से इंकार करते हुए बकवास बताया है. बिना आसिम रियाज और सुहाना खान (Suhana Khan) का नाम लिए बिना प्रोडूसर-डायरेक्टर करण जौहर ने ट्वीट कर लिखा- ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 (SOTY 3) को लेकर जो भी खबरें चल रही हैं वो सभी बकवास हैं. मेरी अपील है कि इस झूठी खबर को पब्लिश करना कृप्या बंद करें.’
‘करण जौहर का ट्वीट’
करण जौहर के इस ट्वीट से ये तो साफ हो गया है कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि बिग बॉस 13 के कंटेस्टंट आसिम रियाज ने शो के दौरान अपनी स्ट्रांग पर्सनालिटी (Strong Personality) से दर्शकों से बहुत सारा प्यार पाया है. शो के विनर भले ही आसिम न बने हो लेकिन उनके फैंस के लिए वो उनके विनर से कम नहीं. इसलिए लगातार आसिम रियाज की खबरों पर उनके फैंस की नजर रहती है.
लेकिन इस वक्त सामने आई ये खबर झूठी है, आसिम रियाज से जुड़े किसी भी प्रोजेक्ट का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. लेकिन खबरें हैं कि आसिम रियाज पारस छाबड़ा और शहनाद गिल के शो ‘मुझसे शादी करोगे’ मे जल्द ही दर्शकों को दिखने वाले हैं. हालांकि इस खबर की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि (Official Confirmation) नहीं हुई है.