प्रियंका चोपड़ा ने प्रिंट शर्ट पहनकर किया फैंस को घायल, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड की फेमस जोड़ी में से एक निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं । प्रियंका चोपड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं । वहीं अब प्रियंका ने एक बार फिर अपने पति के साथ तस्वीरें शेयर की हैं । जिसमें वह प्रिंटिंग शर्ट ड्रेस पहनी हैं और इसमें प्रियंका काफी बोल्ड नज़र आ रही हैं ।
बता दें कि, प्रियंका और निक जोनस की जोड़ी देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी जानी जाती है । प्रियंका ने अपने इस लुक में खुले बाल, हल्का मेकअप और रेड लिप्सिटिक लगाकर अपनी ड्रेस पर चार चांद लगा दिया है । इससे उनका ग्लैमरस लुक और बेहतर लग रहा है ।
वहीं बात अगर निक की करें तो, वह अपने इस फॉर्मल लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं । इन तस्वीरों में दोनों एक दूसरे का हाथ थामे हुए नज़र आ रहे हैं । दोनों की यह क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं । साथ ही उनकी इन तस्वीरों को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं ।
दरअसल, प्रियंका और निक की यह तस्वीर न्यूयॉर्क की है । जहां वह दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं । इन दिनों दोनों अपने कामों में व्यस्त चल रहे हैं । जिसके चलते दोनों एक दूसरे को वक्त नहीं दे पा रहे हैं ।
वहीं बात अगर प्रियंका चोपड़ा की करें तो वह अपनी आने वाली फिल्म द व्हाइट टाइगर की शुटिंग में व्यस्त हैं । इस फिल्म में वह एक्टर राजकुमार राव के साथ नज़र आएंगी । वहीं अपकमिंग फिल्म ‘बैजू बावरा’ में वह एक्टर रणवीर सिंह के साथ नज़र आएंगी ।