Bigg Boss 13: घरवालों को डराने के पीछे किस कंटेस्टंट की साजिश? फिनाले से पहले बिग बॉस ने चली ये चाल…
टेलीविजन की दुनिया का सबसे विवादित और फेमस शो बिग बॉस 13 अपने फिनाले से बस 2 दिन दूर है. जैसे-जैसे बिग बॉस सीजन 13 का फिनाले करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ती जा रही है. सिर्फ दर्शकों की ही नहीं बल्कि घर में मौजूद 7 कंटेस्टंट्स की भी उत्सुकता बढ़ रही है लेकिन साथ ही सभी घरवाले थोड़े परेशान भी नजर आ रहे हैं.
घरवालों को और परेशान और डराने के लिए बिग बॉस ने एक ऐसी चाल चली कि सभी घरवाले इसमें फस गए. हालांकि, बिग बॉस की इस चाल से दो लोग खुद को बचाने में कामयाब रहे. 12 फरवरी के एपिसोड में बिग बॉस ने पारस छाबड़ा को सीक्रेट रूम में बुलाया. बिग बॉस ने पारस से कहा कि ‘घर में कोई खास मेहमान आने वाले है.
आप इस इयरफोन को अपने पास रखिए. समय आने पर जो कहा जाएगा वो करिएगा. आपको लोगों को डराना है.’ इस बात का ध्यान रखना है कि घरवालों को इसके बारे में पता नहीं चला. ‘आप सिद्धार्थ शुक्ला को ये बात बता सकते हैं और उनकी मदद ले सकते हैं.’
सीक्रेट रूम से बाहर आते ही पारस छाबड़ा ने सिद्धार्थ शुक्ला से ये बात कही. पहले तो सिद्धार्थ ने पारस की बात पर यकीन नहीं किया लेकिन पारस के समझाने के बाद उन्हे पारस की बात पर यकीन हो गया. जिसके बाद सिद्धार्थ ने कहा- ‘तुम बात शुरू करना तो मैं उसमें बीच में अपनी बात भी कह दूंगा.’
फिर क्या था दोनों ने बिग बॉस के कहे अनुसार घरवालों को पागल बनाना शुरू कर दिया. पारस ने अंदर आते ही आसिम से कहा कि ‘मैंने यहां पर किसी की परछाई जाते हुए देखी.’ आसिम ने कहा- ‘ऐसा कुछ नहीं है.’ इसके बाद पारस लिविंग रूम में गए, जहां माहिरा शर्मा और आरती सिंह एक साथ बैठे हुए थे. पारस ने इनसे भी यही कहा, लेकिन दोनों में से किसी को भी यकीन नहीं हुआ. हालांकि माहिरा ये सुनकर थोड़ा डर गई.
इसके बाद ये सभी लोग बाहर आ गए, जिसके बाद शहनाज ने कहा कि- ‘ये कैमरे वाले लोग होंगे’. इसके बाद पारस ने कहा- ‘ऐसा नहीं है, इतना तो जरूर है कि यहा कुछ तो गड़बड़ है.’ जिसके बाद शो यही पर खत्म हो जाता है. शो के खत्म होने के बाद एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस प्रोमो में घर के अंदर अजीबोगरीब हरकते होती दिखाई दे रही हैं.
इसे देखकर घर में सब डर जाते हैं, जिसके बाद विक्की कौशल घर में आते हैं और घरवालों को बताते हैं कि ये उनकी आने वाली फिल्म “भूत” के लिए था.