सुशांत के फार्महाउस में हुई ‘छिछोरे’ की सक्सेस पार्टी में हुआ था ड्रग्स का इस्तेमाल? श्रद्धा कपूर भी थीं शामिल!
सुशांत मामले में चल रही जांच के दौरान ड्रग एंगल का खुलासा हुआ, जिसके बाद अब रिया चक्रवर्ती जेल में बंद है. वहीं सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि पूछताछ के दौरान रिया ने कुछ बॉलीवुड सितारों के नाम लिये है जो उनके साथ ड्रग लेते थे. जिनमें से तीन नाम सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंभाटा का नाम सामने आया था. अब इसमें एक और एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत सिंह राजपुत के फार्महाउस में हुई फिल्म ‘छिछोरे’ की सक्सेस पार्टी में यह एक्ट्रेस भी शामिल हुई थी. इस पार्टी में भारी मात्रा में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था. इस पार्टी में श्रद्धा कपूर और ‘छिछोरे’ के अन्य कास्ट भी मौजूद थे. वहीं, एक और एक्ट्रेस जो इस पार्टी में शामिल हुई थी, उसके नाम का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
आपको बता दें कि सुशांत केस में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) लगातार इस मामले की छानबीन कर रहा है। इस केस में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत कई लोग जेल भी जा चुके हैं। इस बीच खबर थी कि रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ के दौरान कहा था कि सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, सीमोन खंभाटा, रोहिणी अय्यर और मुकेश छाबड़ा सहित 25 मशहूर हस्तियां ड्रग्स लिया करते थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इन स्टार्स के फैंस काफी नाराज नजर आ रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी के सहायक निदेशक के.पी.एस मल्होत्रा से सवाल किया गया कि क्या रिया ने पूछताछ के दौरान सारा अली खान, रकुल प्रीत और सिमोन सहित किसी बॉलीवुड हस्ती का नाम लिया? तो उन्होंने इस बात को खारिज करते हुए कहा कि रिया ने ऐसा कोई नाम नहीं हैं। के.पी.एस मल्होत्रा ने ये भी कहा कि उनकी लिस्ट में किसी भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी का नाम नहीं है। ये लिस्ट ड्रग पैडलर्स और ट्रैफिकर्स की है, जो ड्रग्स खरीदते या लेते हैं।