लॉकडाउन में ऐसे समय बिता रही हैं आलिया भट्ट, सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर बताया दिल का हाल!

कोरोना वायरस ने लोगों का जीवन तहस नहस कर के रख दिया है कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन के चलते आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटीज तक अपने घर पर रहकर ही समय बिता रहा है. ऐसे में आलिया भट्ट भी कोरोना के कारण इन दिनों घर पर ही हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस के साथ कनेक्शन बनाए हुए हैं हाल ही में आलिया ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह लॉकडाउन के दौरान घर में रहकर अपना समय कैसे बिता रही हैं.

आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी कैट एडवर्ड और एक गिटार रखा नजर आ रहा है. आलिया की इस फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो वह लॉकडाउन में गिटार क्लासेस ले रही हों. आलिया के फैंस इस बात से काफी खुश हैं कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस गिटार सीख रही है.

आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने अपनी गिटार की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “आज के लिए केवल इतना ही.” इसके अलावा उन्होंने अपने पेट की एक और तस्वीर शेयर की. जिसमें आलिया ने कैप्शन में लिखा, “क्या मैं आपकी मदद कर सकती हूं.” फोटो में आलिया भट्ट की कैट के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं.

आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं हाल ही में आलिया भट्ट ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें उनके बाल कटे नजर आ रहे थे. खास बात तो यह है कि आलिया भट्ट ने लॉकडाउन में खुद ही अपने बाल काटे थे. इस फोटो में एक्ट्रेस का लुक देखने लायक था. लेकिन आलिया ने पोस्ट को जो कैप्शन दिया था उसको देख उनके फैंस ये अनुमान लगा रहे थे की आलिया की बाल उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर ने काटे हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपने और रणबीर कपूर के रिश्ते को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं.

अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में आलिया के साथ रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में आलिया और रणबीर के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

You may also like...