मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज खान ने नहीं ली बेटे की कस्टडी, ये थी वजह…

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान किसी समय में आइडल कपल हुआ करते थे. दोनों की मैरिज लाइफ दूसरे लोगों को रिलेशनशिप गोल्स दिया करती थी. लेकिन आज इन्होंने अपने 17 साल की शादी को खत्म कर दिया और साल 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया. तलाक के बाद उनके बेटे अरहान खान की कस्टडी मलाइका को मिली.

आपको बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान अरबाज ने मलाइका से तलाक के बाद अरहान की कस्टडी को लेकर खुलकर बात की. अरबाज ने कहा, ‘यह हम दोनों को मिलकर करना था. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम दोनों के बीच कैसे रिलेशन रहे होंगे जिस कारण हमें यह स्टेप लेने की जरूरत पड़ रही थी. यह एक बहुत भयानक कदम था जिसे लेना बहुत जरूरी था.’

अरबाज ने यह भी कहा कि ‘इस पूरे फैसले में मेरा बेटा अरहान खान भी शामिल था. मैं हमेशा उसके लिए खड़ा हूं. हां ये बात अलग है कि उसकी कस्टडी मलाइका के पास है और मैं कभी भी कस्टडी के लिए लड़ना नहीं चाहता था.’

अरबाज ने कहा ‘उस वक्त मुझे लगा कि हमारा बेटा कम उम्र का है तो उसके साथ उसकी मां का होना ही सही है. लेकिन अब वह 18 साल का होने वाला है. वो खुद ही इस बात को लेकर सोच सकता है. वो जहां चाहे वहां रह सकता है.’

You may also like...