बॉलीवुड के लिए ये हफ्ता एक बुरे सपने की तरह चल रहा है. बुधवार को शानदार कलाकार इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कहा और गुरुवार को दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया. इन दोनों के निधन के साथ ही सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की तबीयत बिगड़ने और निधन की बातें भी करने लगे।

दरसल बात ये है कि ऋषि कपूर के निधन की खबर के साथ ही सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे भी पोस्ट दिखने लगे थे, जिनमें नसीरुद्दीन की खराब तबीयत की बात कही जा रही थी। वहीं कुछ पोस्ट में नसीरुद्दीन को आईसीयू में भर्ती बताया जा रहा था तो किसी पोस्ट में निधन तक का जिक्र किया गया था। हालांकि ये सभी खबरें पूरी तरह से फर्जी हैं। नसीरुद्दीन शाह अपने घर पर हैं और बिल्कुल ठीक है

नसीरुद्दीन शाह की गिनती सिनेमा के दिग्गजों में होती है। नसीरुद्दीन शाह ने एक के बाद एक कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का हुनर दिखाया है। न सिर्फ बतौर हीरो बल्कि विलेन बनकर भी नसीरुद्दीन शाह ने दर्शकों का दिल जीता है। नसीरुद्दीन की हिट लिस्ट में मासूम , ए वेडनेसडे, त्रिदेव, जाने भी दो यारों, मोहरा, इश्कियां, सरफरोश, मकबूल, चाइना गेट, इरादा, बाजार, स्पर्श और आक्रोश सहित कई फिल्में शामिल हैं।

नसीरुद्दीन शाह अपने अभिनय के साथ ही साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। कई ऐसे मौके देखने को मिले हैं जब नसीरुद्दीन शाह ने अपनी बात खुलकर कही, चाहें फिर इसके लिए उन्हें विरोध भी क्यों न झेलना पड़े। याद दिला दें कि कुछ महीनों पहले उनके एक बयान सुर्खियों में था, जिसमे उन्होंने कहा था कि, ‘उनकी फिल्म उन लोगों को कतई पसंद नहीं आएगी जो शाहरूख खान और सलमान खान की फिल्में देखकर सीटियां मारते हैं और ताली बजाते हैं। इसलिए ऐसे लोग मेरी फिल्म से दूर ही रहें तो बेहतर। वैसे भी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए तो नहीं बनाई जाती।’

Categories: Bollywood