बहन के लिए चार्टर फ्लाइट बुक करने वाली न्यूज़ को अक्षय कुमार ने बताया गलत, कहा- कानूनी कार्यवाही करूँगा!

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने खिलाफ चल रही एक को खारिज कर दिया कि खबर ये थी कि लॉकडाउन के बीच अक्षय ने अपनी बहन अलका और उसके परिवार के लिए विशेष चार्टर्ड उड़ान बुक की थी. अक्षय ने चेतावनी दी है कि वह ऐसी गलत खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

दरसल बात ये है कि शनिवार को कई न्यूज़ चेंनेल और वेबसाइट पर एक खबर दिखाई गई थी कि अक्षय कुमार ने अपनी बहन के लिए चार्टर प्लेन बुक किया था. अब अक्षय ने इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘ये खबर शुरू से लेकर अंत तक झूठी है. इसमें दावा किया गया था कि मैंने अपनी बहन और उनके दो बच्चों के लिए चार्टर प्लेन बुक किया था. अक्षय ने लिखा है कि लॉकडाउन में मेरी बहन ने कहीं भी सफर नहीं किया है और उनके पास एक ही बच्चा है. लीगल एक्शन पर विचार कर रहा हूं, झूठी खबरें लगाने की हद हो चुकी है, मनगढ़ंत रिपोर्ट!’

आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार के खिलाफ कोई फेक न्यूज़ प्रसारित हुई हो और अक्षय कुमार चुप रहे हों इससे पहले अक्षय कुमार फिलहाल 2 की फेक कास्टिंग पर भड़क उठे थे. अक्षय कुमार ने ट्वीट किया था- ‘कोरोना के समय फेक न्यूज तो बहुत सुनी अब फेक कास्ट‍िंग भी हो रही है.’ इसी के साथ एक नोट‍िस भी जारी किया जिसमें लिखा है- ‘हमें पता चला है कि कुछ लोग फिलहाल पार्ट 2 की कास्ट‍िंग को लेकर फेक न्यूज चला रहे थे. हम, ‘फिलहाल’ की टीम यह साफ करना चाहते हैं कि ना तो हम ना ही हमारा प्रोड्क्शन हाउस या बैनर या हमसे जुड़ा कोई भी व्यक्त‍िगत इंसान, एजेंसी, पार्टनरश‍िप फर्म या कंपनी इस गाने के सीक्वल की कास्ट‍िंग कर रही है.’

You may also like...