भारत की स्टार महिला पहलवान और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बबीता फोगाट ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के एक दिन बाद फिल्ममेकर करन जौहर पर जमकर अपना गुस्सा निकाला है। कंगना रनौत के समर्थन में उतरीं बबीता फोगाट ने करन जौहर को जमकर खरीखोटी सुनाई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि फिल्म इंडस्ट्री करन जौहर की बपौती है क्या, इसको मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं देते? सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली थी। 15 जून को उनका अंतिम संस्कार किया गया।
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद कंगना रनौत ने भी एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो के बाद बबीता फोगाट भी कंगना के सपोर्ट में सामने आई हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘कंगना रनौत बहन की बात मुझे काफी हद तक सही लगती है। जो लोग छोटे शहरों से आते हैं उन लोगों के साथ वहां इस तरह का भेदभाव होता है जो नहीं होना चाहिए। फिल्म इंडस्ट्री किसी की बपौती नहीं है। भाई भतीजावाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी बीमारी है मैंने खुद इसको काफी नजदीक से देखा है।’
‘करण जौहर ने क्या गंदगी फैला रखी है’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘अब समय आ गया है फिल्म इंडस्ट्री को चुनिंदा परिवारों की गिरफ्त से बाहर करवाया जाए। सभी देशवासियों को एकजुट होकर भाई भतीजावाद करने वालों की फिल्मों को देखना बंद किया जाए नहीं फिर पता नहीं कितने छोटे शहरों से गए लोगों को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।’ उन्होंने करन जौहर पर निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा, ‘करण जौहर कौन है? क्या गंदगी फैला रखी है इसने फिल्म इंडस्ट्री में। इसकी बपौती है क्या फिल्म इंडस्ट्री इसको मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं देते? एक हमारी शेरनी बहन कंगना रनौत है जो इसको जवाब देती है। इस गैंग की सभी फिल्मों का बायकट करो।’
कंगना राणावत बहन की बात मुझे काफी हद तक सही लगती है।जो लोग छोटे शहरों से आते हैं उन लोगों के साथ वहां इस तरह का भेदभाव होता है जो नहीं होना चाहिए।फिल्म इंडस्ट्री किसी की बपौती नहीं है।भाई भतीजावाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी बीमारी है मैंने खुद इसको काफी नजदीक से देखा है। https://t.co/bvToXzDwTV
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) June 15, 2020
अब समय आ गया है फिल्म इंडस्ट्री को चुनिंदा परिवारों की गिरफ्त से बाहर करवाया जाए। सभी देशवासियों को एकजुट होकर भाई भतीजावाद करने वालों की फिल्मों को देखना बंद किया जाए नहीं फिर पता नहीं कितने छोटे शहरों से गए लोगों को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।#nepotisminbollywood
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) June 15, 2020
करण जौहर कौन है??क्या गंदगी फैला रखी है इसने फिल्म इंडस्ट्री में।इसकी बपौती है क्या फिल्म इंडस्ट्री इसको मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं देते?एक हमारी शेरनी बहन कंगना राणावत है जो इसको जवाब देती है।इस गैंग की सभी फिल्मों का बायकट करो। #bycottkarnjohrgangmovie
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) June 15, 2020
अभी तो हमने बिहार के एक छोटे से कस्बे से आया हुआ सुशांत सिंह जैसै अद्भुत और उम्दा कलाकार को खोया है।यदि अभी हमने इनको सबक नहीं सिखाया तो पता नहीं कितने और कलाकारों को हमें खोना पड़ेगा।हम लोग जाग जाएं तो इनको सबक सिखाया जा सकता है और बदलाव लाया जा सकता है।#bycottkarnjohrgangmovie
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) June 15, 2020
बबीता ने सुशांत की मौत पर दुख जाहिर करते हुए लिखा, ‘अभी तो हमने बिहार के एक छोटे से कस्बे से आया हुआ सुशांत सिंह जैसे अद्भुत और उम्दा कलाकार को खोया है। यदि अभी हमने इनको सबक नहीं सिखाया तो पता नहीं कितने और कलाकारों को हमें खोना पड़ेगा। हम लोग जाग जाएं तो इनको सबक सिखाया जा सकता है और बदलाव लाया जा सकता है।’
कंगना ने अपने वीडियो में कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन कुछ जो इस मामले में माहिर है कि किस तरह पैनल नैरेटिव चलाना है वे बता रहे हैं कि कुछ लोगों का दिमाग कमजोर होता है वो डिप्रेशन में आ जाते हैं और सुसाइड कर लेते हैं। वह इंजीनियरिंग के एंट्रेंस एग्जाम का रैंक होल्डर है। उसका दिमाग कमजोर कैसे हो सकता है। उनके लास्ट पोस्ट देखिए। वह लोगों से कह रहे हैं कि मेरी फिल्में देखिए। मेरा कोई गॉडफादर नहीं है, मुझे निकाल दिया जाएगा इंडस्ट्री से। अपने इंटरव्यू में वो जाहिर कर रहे हैं कि मुझे क्यों नहीं इंडस्ट्री अपनाती है। तो इस हादसे की कोई बुनियाद नहीं है। वाहियात फिल्म को सारे अवॉर्ड मिलते हैं।’
कंगना ने कहा, ‘वे लोग मुझे मैसेज करते हैं कि तुम्हारा बहुत कठिन समय चल रहा है, कोई ऐसा-वैसा कदम मत उठा लेना। क्यों वे मेरे दिमाग में डालना चाहते हैं कि मैं सुसाइड कर लूं। यह सुसाइड नहीं बल्कि प्लांड मर्डर था। सुशांत की गलती है वह अपनी गलती मान गया कि वह किसी लायक नहीं हैं। वह उनकी बातें मान गया। वह लिखकर बताना चाहते हैं कि सुशांत कमजोर दिमाग का था। वे ये नहीं बताएंगे कि सच्चाई क्या है।’