सुशांत की आखिरी फिल्म Dil Bechara का ट्रेलर देख सुष्मिता सेन ने लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट, सुशांत की तारीफ करते हुए कही ये बता…
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर रीलीज़ हो चूका है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस काफी इमोशनल हो गए और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफें करने लगे. इतना ही नहीं कई बॉलीवुड सेलिब्रेटी ने फिल्म के ट्रेलर की सराहना की है और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. अब एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने फिल्म ‘दिल बेचारा’ के ट्रेलर को देखने के बाद एक लंबे पोस्ट के जरिए अपनी फीलिंग्स शेयर की है, जो आपके दिल को छू लेगी.
सुष्मिता सेन ने सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हैं कि ‘मैं व्यक्तिगत तौर पर सुशांत सिंह राजपूत को नहीं जानती… सिवाय उनके फिल्म और कुछ इंटरव्यू के!! वह ऑन और ऑफ स्क्रीन बहुत ही भावुक और समझदार थे. अब मैं उन्हें अच्छे से जानती हूं, इसके लिए उनके फैंस का धन्यवाद करती हूं… अपने सिंपलीसिटी, ग्रेस, लव, काइंडनेस और दिल छू लेने वाली मुस्कराहट से उन्होंने अनगिनत जिंदगियों को छुआ.’
सुष्मिता ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- ‘सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के लिए… आप सब का इतना प्यार पाकर वो धन्य हो गए… एक शानदार अभिनेता के रूप में ही नहीं, बल्कि एक अच्छे इंसान के रूप में भी. काश मैं उन्हें जानती, उनके साथ काम करने का मौका मिलता. ताकि हमें यूनिवर्स के रहस्यों को एक-दूसरे से शेयर करने का मौका मिलता. और शायद, पता चलता हम दोनों को 47 नंबर का मोह क्यों था !!! दिल बेचारा का ट्रेलर बहुत ही अच्छा है. उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं.’
आपको बता दें कि सुशांत के आखिरी एक्ट को लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी सराहा और इस पर काफी प्यार लुटा रहे हैं. अनुष्का शर्मा, सुष्मिता सेन, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, मृणाल ठाकुर, सारा अली खान, प्रियंका चोपड़ा सहित कई बॉलीवुड सेलिब्रेटी ने सोशल मीडिया पर ‘दिल बेचारा’ की तारीफें की और इसके ट्रेलर को भी शेयर किया है. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. रिलीज के बाद से ही ट्रेलर ट्रेंड में बना हुआ है.