दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते डर का माहौल पैदा हो चुका है. लोग पूरी कोशिश कर रहे हैं अपने आपको इस वायरस से बचाने की. जिसके चलते हर कोई खुद को सेफ करने में लगा हुआ है और दूसरों को सेफ रहने की सलाह दे रहा है. हमेशा की तरह इसमें भी बॉलीवुड स्टार्स अपना योगदान दे रहे हैं.
आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर जैसे सितारों ने तो खुद को आइसोलेशन वॉड में रख लिया है. तो वहीं, कुछ स्टार वीडियो शेयर कर और सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए लोगों को इस भयानक वायरस से बचने के तरीके बता रहे हैं.
इस बीच, अपना योगदान देते हुए दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए दीपिका लोगों को समझा रही है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए कैसे हाथ धुएं? इसके साथ ही पानी को बचाने के भी उपाय बताए हैं. इस वीडियो में दीपिका ने मास्क पहना हुआ है. इस वीडियो पर लोगों ने दीपिका पादुकोण को जवाब भी दिए हैं. और कई लोग तो दीपिका को ट्रोल भी करने लगे हैं.
दरअसल, इस वीडियो में दीपिका ने सेफ हैंड्स चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए बनाया है. इस वीडियो को उन्होंने इसी हैशटैग के साथ शेयर भी किया है. दीपिका को ये इस चैलेंज के लिए डॉक्टर टेड्रिस ने नॉमिनेट किया था. इस वीडियो को में आगे बढ़ते हुए दीपिका ने रोजर फेडरर, विराट कोहली और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को नॉमिनेट किया है.
वैसे बता दें, कि दीपिका पादुकोण को घर में भी मास्क लगाए जाने की वजह से ट्रोल किया जा रहा है. दीपिका की इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियां दी है. और ट्वीट कर उन्हें कई बाते भी बोली है.
एक यूजर ने लिखा- घर में मास्क लगाने की क्या जरूरत? वहीं दूसरे ने इसे पीआर स्टंट तक बता दिया. वहीं, कुछ लोग तो दीपिका के फडरर और क्रिस्टियानो के टैग यूज करने पर उनकी खिचाई भी कर रहे हैं.