सिद्धार्थ शुक्ला को नहीं बल्कि आसिम रियाज को ऑफर की सलमान खान ने फिल्म

टेलीविजन का विवादित और लोकप्रिय शो बिग बॉस में बड़े ही चुन-चुन के प्रतियोगी लाए जाते हैं. वहीं, कहा तो ये भी जाता है कि सलमान खान के इस शो का हिस्सा जो भी प्रतियोगी बनता है, उनके लिए सिर्फ एक धारना होती है कि उनका करियर खत्म होने की कगार पर है. लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि इस शो ने काफी सारे लोगों का करियर बनाया है.

इसी गिनती में अब शामिल होने जा रहे हैं आसिम रियाज. बिग बॉस 13 के पहले रनर-रप आसिम रियाज ने भले ही शो जीता ना हो लेकिन उन्होंने इस शो से लोगों का दिल पूरी तरह से जीत लिया है. अभी कुछ समय पहले ही आसिम रियाज ने बीबीसी एशियन नेटवर्क से बात की और बताया कि, वो बिग बॉस 13 के बाद अब अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बिजी होने जा रहे हैं.

आसिम रियाज की जल्द हो सकती है बॉलीवुड में एंट्री, मिले यह नए प्रोजेक्ट

आसिम बहुत जल्दी बोहेमिंया के साथ एक म्यूजिक वीडियो शुरू करने जा रहे हैं और हिमांशी खुराना के साथ भी वो एक गाने की प्लानिंग कर रहे हैं. वहीं, खबर है कि इन प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ आसिम रियाज भाईजान की फिल्म में भी काम करने वाले हैं.

आसिम रियाज ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि, सलमान सर ने मेरे पापा को एक फिल्म के बारे में बताया है, जिसकी प्लानिंग वो कर रहे हैं. मेरे ख्याल से मैं इसका हिस्सा बनूंगा लेकिन मुझे अपने आपको ऐसे बड़े प्रोजेक्ट के लिए तैयार करना होगा. अगर कोई मुझ पर भरोसा करता है तो मेरा फर्ज बनता है कि मैं उस पर खरा उतरूं.

बता दें कि, आसिम रियाज शो के मशहूर प्रतियोगियों में से एक हैं, उन्होंने टॉप 2 में अपनी जगह बनाई. हालांकि, आसिम रियाज ने बिग बॉस 13 की ट्राफी ना जीती हो लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के विजेता बनने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. लोगों का कहना है कि भले ही इस शो का ताज सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने नाम किया हो लेकिन उनके लिए इस सीजन का विनर अगर कोई डेसेर्वे करता है तो वो सिर्फ आसिम रियाज ही है. इस बात में तो कोई शक नहीं कि शो से आसिम लोगों का प्यार और उनका विश्वास लेकर आए हैं.

You may also like...