मिस वर्ल्ड बनने से पहले Priyanka Chopra का जल गया था चेहरा, इंटरव्यू में किया खुलासा
बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की एक्टिंग का डंका पूरी दुनिया में बजता है. उनके अर्श से फर्श तक पहुंचने की कहानी लोगों की जुबां पर रहती है. लेकिन हर सफर में कुछ परेशानियां आती हैं और उन्हीं परेशानियों को दूर करते हुए प्रियंका ने अपने आपको आगे बढ़ाया. हाल ही में उन्होंने एक किस्सा साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि मिस वर्ल्ड के फिनाले वाले दिन उनका चेहरा जल गया था लेकिन किसी तरह उन्होंने अपने जले निशान को छुपाया और मिस वर्ल्ड का खिताब भी अपने नाम किया.
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में जिमी फॉलन के शो ‘द टुनाइट शो’ में अपने ‘मिस वर्ल्ड’ के खिताब को लेकर एक खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि ‘मिस वर्ल्ड’ के स्टेज पर जाने से पहले वह जल गईं थीं जिसे उन्होंने हेयर कलर से अपनी जली हुई स्किन को छुपाया था. आपको बता दें, कि प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब साल 2000 में अपने नाम किया था. इस खिताब के जीतने के बाद से ही वो बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हो गई थीं.
प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ‘मैं अपने बालों को कर्ल करने की कोशिश कर रही थी. वहां करीब 90 लड़कियां थीं, जो बैकस्टेज में इधर-उधर घूम रही थीं. सभी लड़कियां अपना हेयरस्टाइल और मेकअप करवा रही थीं. ऐसे में मैं अपने बालों को कर्ल करने की कोशिश कर रही थी और इसी बीच किसी ने मुझे धक्का दे दिया और जल्दबाजी में मैंने खुद को जला लिया और स्किन खरोंच दी थी.’
प्रियंका चोपड़ा ने आगे बताया, ‘इस घटना से मेरे फेस की स्किन बुरी तरह से जल गई थी और एक दाग बन गया था. मैंने अपने इस दाग को कंसीलर और बालों से छुपा लिया. जब भी मैं उस तस्वीर को देखती हूं तो मुझे याद आ जाता है कि कैसे मैंने बालों का छल्ला बनाकर उस दाग को ढंका था. आज भी मैं उस दिन को भूल नहीं पाई और न ही भूल पाउंगी.’