Oh No! क्या फिनाले की रेस से बाहर हुए आसिम? ले लिया बिग बॉस 13 का पैसों वाला बैग..
टेलीविजन की दुनिया का सबसे विवादित और चर्चित शो बिग बॉस 13 के फिनाले में अब चंद घंटे ही बचे हैं. इससे पहले सोशल मीडिया पर एक के बाद एक ऐसी खबरें आ रही है जो बिग बॉस के फैंस की धड़कने बढ़ा दें. दर्शकों के मन में इस सीजन का विनर देखने के लिए पहले से ही काफी उत्साह है साथ ही फिनाले वाली रात को पैसों वाला बैग कौन लेकर जाएगा इसपर भी सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन इस बीच पैसों वाले बैग की एक चौकाने वाली खबर सामने आई है.
दरअसल, कई सारी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आसिम रियाज ही वो सदस्य हैं जो पैसों वाला सूटकेस लेकर घर से बाहर आने वाले हैं. ऐसे में ये खबर आसिम रियाज के फैंस के लिए काफी चौकानें वाली है, और तो और कई फैंस काफी निराश भी हो चुके हैं कि आखिर खेल के आखिरी पड़ाव पर आकर आसिम रियाज ऐसा कैसे कर सकत हैं?
लेकिन इसी बीच एक और खबर है, आसिम रियाज के Official Twitter Account से एक ट्वीट किया गया है, जिसे पढ़ने के बाद आसिम के फैंस राहत की सांस जरूर लेंगे. आसिम रियाज के ट्विटर हैंडल से ये ट्वीट किया गया है, कि ‘किसी भी तरह की अफवाहों पर यकीन मत कीजिए.. आसिम ने पैसों वाला बैग नहीं लिया है. ये स्ट्रेटर्जी सिर्फ आप लोगों को निराश करने के लिए बनाई गई है. आसिम रियाज को शो का विजेता बनाने के लिए आप उनको शो के आखिरी तक वोट करते रहिए.
वहीं, सुनने में आ रहा है कि शो के मेकर्स शुरूआत से ही सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करते हुए आ रहे हैं, तो शो का विनर भी मेकर्स सिद्धार्थ शुक्ला को ही बनाने वाले हैं. तो दूसरी तरफ खबर हैं कि सलमान खान मेकर्स के इस फैसले से की शो का विजेता सिद्धार्थ शुक्ला बनेगा से सहमत नहीं है. खैर शो का विजेता कौन बनेगा या बनेगी ये जल्द ही सबके सामने आ जाएगा.