कश्मीरा शाह का ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान पति कृष्णा अभिषेक, Wife को कहा ‘बिरियानी’
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपनी पत्नी कश्मीरा शाह के ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर दंग हैं। जी हां, आलम कुछ ऐसा है कि कृष्णा ने अपनी ही पत्नी को ‘बिरियानी’ कह डाला है। एक समय पर फिल्मों में अपनी एक्टिंग और डांस के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस कश्मीरा शाह लंबे समय से पर्दे से दूर हैं। हालांकि इस बीच उन्होंने एक फिल्म का निर्देशन भी किया है। लेकिन लगता है अब कश्मीरा एक बार फिर पर्दे पर वापसी की तैयारी कर रही हैं। ऐसे में कश्मीरा ने अपना पूरा अंदाज ही बदल लिया है।
‘द कपिल शर्मा शो’ में सपना के किरदार में सभी को हंसाने वाले कृष्णा ने कश्मीरा की एक ताजा तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘जब आपको घर पर ही बिरियानी खाने को मिल जाए तो आप बाहर जाकर दाल मक्खनी क्यों खाएंगे ? मुझे तुम पर गर्व है कैश (कश्मीरा) कि तुमने फिर से अपने हॉट अंदाज में वापसी की है।’
कृष्णा ने कश्मीरा की इस तस्वीर के साथ #Kashisiback हैशटैग भी शेयर किया है। कश्मीरा शाह ने खुद भी अपनी ये तस्वीर साझा की है। कश्मीरा की इस तस्वीर पर लोगों के कई कमेंट भी आ रहे हैं। हालांकि कृष्णा के इस बिरियानी वाले पोस्ट पर कई लोग कमेंट भी उसी अंदाज में कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘चिकन या मटन’, तो वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘कश्मीरा बिरियानी और आप रायता हो भाई…’
बता दें कि कश्मीरा शाह ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन में नजर आ चुकी हैं। वहीं कृष्णा और कश्मीरा ‘नच बलिए’ में भी साथ नाचते हुए नजर आ चुके हैं। इसके अलावा कश्मीरा की पिछले साल पहली फिल्म ‘मरने भी दो यारों’ रिलीज हुई थी, जो उन्होंने निर्देशित की थी। इस फिल्म में कृष्णा भी नजर आए थे और ये फिल्म उन्होंने ही प्रोड्यूज भी की थी।