नई दिल्ली. किसान आंदोलन (Farmer Protest) पर सवाल उठाने पर एक बार फिर एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana Ranaut) ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना (Pop Singer Rihanna) ने किसान आंदोलन का समर्थन किया था. जिसके बाद कंगना रनौत ने ट्विटर पर रिहाना (Rihanna) को बेवकूफ कहा था. इसी बड़बोले बयान पर लोग कंगना पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं. इसी बीच जाने-माने टेलीविजन एक्टर सुशांत सिंह (Actor Sushant Singh) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. साथ ही किसानों के हक की भी आवाज उठाई है.
कंगना रनौत पर एक्टर सुशांत सिंह ने साधा निशाना
कंगना रनौत द्वारा रिहाना को बेवकूफ बताए जाने के बाद एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने ट्विटर पर लिखा- ‘इस ट्विटर अकाउंट को मैं कब से इग्नोर कर रहा हूं लेकिन अब बहुत ज्यादा ही हो गया है. मैंने इस ट्वीट को रिपोर्ट कर दिया है. वहीं, मैंने किसान एकता मोर्चा (kisan Ekta Morcha) के हैंडल को भी कह दिया है कि डिफेम करने के लिए इस अकाउंट को रिपोर्ट करें. यह हमारे किसानों को आतंकी कह रही है?’
ट्विटर पर यूजर्स ने कंगना को सुनाई खरी-खोटी
सुशांत सिंह द्वारा कंगना पर किए ट्वीट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने तो कंगना पर निशाना साधते हुए लिखा कि ‘कंगना की हालत कपिल मिश्रा और रागिनी तिवारी जैसी होगी. कंगना ये बीजेपी है अभी भी वक्त है देश के किसान का साथ दें, जो सही हो लिखें लेकिन देश के किसानों पर टिप्पणी देकर ठेस न पहुचाएं.’
पॉप सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन के समर्थन में किया था ट्वीट
दरअसल, अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) ने एक आर्टिकल ट्विटर पर शेयर किया था. इस आर्टिकल में लिखा था कि कैसे किसान आंदोलन की वजह से हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इस आर्टिकल को शेयर कर अमेरिकी सिंगर रिहाना ने कैप्शन में लिखा, हम सब इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? #FarmerProtest
कंगना ने रिहाना को कहा था बेवकूफ
रिहाना के इस ट्वीट के जवाब में कंगना रनौत ने रीट्वीट करते हुए लिखा था, ‘इसके बारे में कोई इसलिए बात नहीं कर रहा है क्योंकि यह किसान नहीं बल्कि आतंकवादी हैं, जो भारतो का बांटना चाह रहे हैं ताकि चीन जैसे देश भारत पर कब्जा कर लें और यूएसए जैसी चाइनीज कॉलोनी बना दें. तुम शांत बैठो बेवकूफ. हम लोग तुम्हारी तरह बेवकूफ नहीं है जो अपने देश को ही बेच दें.’