Exclusive Report: सुशांत के लोनावला वाले फॉर्महाउस पर NCB की तलाशी, नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली चीजें बरामद!
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में चल रही जांच के दौरान ड्रग एंगल का खुलासा हुआ, जिसके बाद अब सुशांत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अपनी कार्रवाई कर रही है. ड्रग एंगल में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ड्रग पेडलर्स की छानबीन में लगी हुई है. इस बीच एनसीबी ने सुशांत के फार्महाउस की भी तलाशी ली है.
आपको बता दें कि एनसीबी की टीम को सुशांत के घर पर सर्च के दौरान हुक्का पीने वाला सामान मिला है. जिसे बड, गांजा पीने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा कुछ दवाएं भी मिली है. सुशांत के फार्म हाउस पर एनसीबी की टीम को कुछ नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली चीजें भी मिली है लेकिन उनको काफी साफ किया जा चुका है. इनसे पता चलता है कि फार्म हाउस में पार्टी होती थी. एनसीबी ने सुशांत के फार्महाउस के पास का सीसीटीवी का DVR भी सीज किया है. इसमें सुशांत के फार्महाउस में आने वाले लोगों का पता लगाया जा सकता है.
आपको ये भी बता दें कि एनसीबी की टीम फार्महाउस के आगे उस आईलैंड की ओर भी गई थी जहां सुशांत, रिया के अलावा दो बॉलीवुड की एक्ट्रेस को लेकर गए थे. उस आईलैंड में भी ड्रग्स पार्टी की जानकारी एनसीबी को मिली है. एनसीबी ने अब तक जिन लोगों से इस मामले में पूछताछ की है सभी के बयान दर्ज किए गए हैं. हाल ही में फार्महाउस के केयरटेकर ने भी बताया था कि सुशांत फार्महाउस में अपना समय बिताना पसंद करते थे. यहां उनके तीन पेट डॉग्स हैं. सुशांत ने सुसाइड से एक दिन पहले उन पेट डॉग्स के नाम पर केयरटेकर के अकाउंट में फंड ट्रांसफर किए थे.
एनसीबी के सहायक निदेशक के.पी.एस मल्होत्रा ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों की पहचान करमजीत सिंह आनंद, ड्वेन फर्नाडिस, संकेत पटेल, अंकुश अनरेजा, संदीप गुप्ता और आफताब फतेह अंसारी के रूप में हुई। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स की सप्लाई और ड्रग्स के सेवन को लेकर गिरफ्तार किया गया है। रिया को 22 सितंबर तक भायखला जेल में रहना पड़ेगा. रिया चक्रवर्ती की बेल की अपील दो बार खारिज की जा चुकी है।