Exclusive: क्रिसमस पर इब्राहिम ने बहन सारा अली खान संग की खूब मस्ती, फोटोशूट के लिए शर्टलेस हुए इब्राहिम!
आज क्रिसमस के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स पार्टी के मूड में नजर आ रहे हैं। करीना कपूर ने कल रात अपने घर क्रिसमस पार्टी रखी जिसमें सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान और बेटी सारा अली खान पहुंचे। यहां पहुंचने से पहले दोनों ने अपना एक फोटोशूट भी कराया जिसमें दोनों भाई बहन मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं।
सारा अली खान ने क्रिसमस फोटोशूट की कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसमें दोनों भाई बहन मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। एक तरफ इब्राहिम शर्टलेस होते दिखाई दे रहे हैं तो दूसरी तरफ सारा शॉकिंग एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि फोटो शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा कि रेनडियर की नाक लाल हो चुकी है, व्हाइट स्नोफ्लेक, वर्जिन एगनॉग और क्रिसमस केक भी तैयार हो चुका है। अब बारी आती है पार्टी शुरू करने की। आज की शाम क्रिसमस की है और हम सभी इसे धूम-धाम से सेलिब्रेट करने वाले हैं।
अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘आज कल’ में नज़र आएंगी। इसके अलावा वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में भी काम करती दिखाई देंगी।