Exclusive: शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं नेहा कक्कड़? इंस्टा स्टोरी में कही दिल की बात!
बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर सिगर में से एक नेहा कक्कड़ हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी अपने नए गाने को लेकर तो भी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर वो हमेशा चर्चा में रहती हैं. नेहा कक्कड़ की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. अब नेहा की एक पोस्ट से ऐसा हिंट मिल रहा कि वो शादी करने का प्लान बना रही हैं.
दरअसल बात ये है कि नेहा कक्कड़ ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- Aaja chal vyaah karwaiye lockdown vich katt hone kharche. जिसे देख लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि नेहा शादी करने की सोच रही हैं. लोग नेहा की इस पोस्ट में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं और उनसे कमेंट कर के पूछ रहे हैं की आप किस से शादी कर रहे हो. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. सच कुछ और ही है.
आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ ने जो लाइन अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखी हैं दरसल वो एक गाने का प्रमोशन है. नेहा ने जो लाइन्स शेयर की वो उनके गाने डायमंड दा छल्ला की हैं. नेहा का ये सॉन्ग 26 अगस्त को रिलीज हो गया है. इस गाने में नेहा ने खुद एक्टिंग और डांसिंग भी की है. इस गाने को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. नेहा भी हर तरह से इस गाने को प्रमोट कर रही हैं.
अगर नेहा कक्कड़ की पर्सनल लाइफ की बात करें तो नेहा ने हिमांश कोहली को डेट किया था. हिमांश संग उनका रिलेशन और ब्रेकअप दोनों ही काफी खबरों में रहा था. इसके अलावा शो इंडियन आइडल के मंच पर सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण संग नेहा की फेक शादी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी.