COVID19: अक्षय कुमार के 25 करोड़ की मदद करने पर पीएम मोदी ने जताई खुशी, पत्नी ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट कर कही ये बात…
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 149 नए मामले सामने आने के बाद कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 918 हो गई हैं पीएम मोदी ने सावधानी बरतते हुए इस समय देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर रखा है. इस संकट की घड़ी में पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से मदद की अपील की है. उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री राहत कोष में सहयोग देने की बात कही है. एक्टर अक्षय कुमार ने बड़ा दिल दिखाते हुए खुद को इस मुहिम के साथ जोड़ लिया है. अक्षय ने 25 करोड़ रूपये देने का ऐलान किया है.
अक्षय की इस पहल पर पीएम मोदी ने खुशी जताते हुए अक्षय कुमार का आभार व्यक्त किया है. मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बहुत अच्छे, हर कोई स्वस्थ भारत के लिए दान करता रहे. अक्षय कुमार की इस पहल ने फैंस का दिल जीत लिया है. फैंस अक्षय की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी अक्षय के इस फैसले की तारीफ करी हैं. ट्विंकल ने ट्वीट करते हुए लिखा, मझे इस शख्स पर गर्व है। जब मैंने उनसे पूछा, क्या वो वाकई इतनी बड़ी राशि देना चाहते हैं, क्योंकि हमें लिक्विड फंड की ज़रूरत होगी। उन्होंने कहा- जब मैंने शुरू किया तो मेरे पास कुछ नहीं था और अब जबकि मैं इस स्थिति में हूं, मैं ऐसे लोगों के लिए, जिनके पास कुछ नहीं है, कुछ करने से पीछे कैसे हट सकता हूं।
आपको बता दें कि अक्षय के अलावा कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपए दान किए और साउथ के स्टार पवन कल्याण ने पीएम राहत कोष में एक करोड़ रुपए दान किए। वहीं सुपरस्टार रजनीकांत ने भी पीएम राहत कोष में 50 लाख रुपए डोनेट कर चुके हैं। इसके साथ ही तेलुगू रामचरण ने 70 लाख रुपये, उनके तेलुगू सुपर स्टार पिता चिरंजीवी 1 करोड़ रुपये और युवा सुपर स्टार महेश बाबू 1 करोड़ रुपये राहत कोष में दान किए और भी कई ऐसे कलाकार हैं जो इस मुहिम के साथ जुड़े भी हैं और इस संकट की घड़ी में मदद भी कर रहे हैं