COVID19: शिल्पा शेट्टी ने भी दिए पीएम रिलीफ फंड में 21 लाख, बाबा रामदेव ने कही ये बात…
कोरोना वायरस की वजह से लोगों का जीवन तहस-नहस हो चुका है. हर दिन कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रह ही हैं। पीएम मोदी ने सावधानी बरतते हुए देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर रखा है. इस संकट की घड़ी में ऐसे में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए के लिए बॉलीवुड सेलेब्स आगे आ रहे हैं। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं और उन्होंने 21 लाख रुपए पीएम रिलीफ फंड में दिए है।
इस बात की जानकारी शिल्पा शेट्टी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी उन्होंने ट्विटर पर लिखा- इंसानियत के लिए, देश के लिए, अपने उन साथियों के लिए जिन्हें मदद की जरूरत है, यही समय है कि हम उनके लिए कुछ कर सकें. शिल्पा ने 21 लाख रुपए दान में देते हुए कहा कि सागर में एक-एक बूंद का महत्व होता है. इसलिए आपसे जितना भी बन पड़े उतनी मदद करें. तभी इस समस्या से जल्दि निपटा जा सकता है. ऐसे में बाबा रामदेव ने बताया कि किन योगा आसनों से इम्युनिटी को बढ़ाया जा सकता है, जो कोरोना वायरस से लड़ने में सहायक होगा। उन्हें यकीन है कि आयुर्वेद में हर बीमारी का इलाज है। अगर हर कोई योगा आसन और प्राणायाम को अपनाएगा तो वो कोरोना वायरस से खुद को बचा सकता है।
आपको बता दें कि इनके अलावा अक्षय कुमार, सलमान खान, वरुण धवन, रितिक रोशन, कियारा आडवाणी, जावेद अख्तर, राजकुमार राव, कॉमेडियन कपिल शर्मा, कॉमेडियन मनीष पॉल, साउथ स्टार पवन कल्याण, रजनीकांत, चिरंजीवी, महेश बाबू और भी कई ऐसे कलाकार हैं जो इस मुहिम के साथ जुड़े भी हैं और इस संकट की घड़ी में मदद भी कर रहे हैं।