CORONA से लड़ने के लिए शाहरुख खान ने दिया 111 करोड़ का दान? क्या दान करने में शाहरुख ने अक्षय को पीछे छोड़ा

कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रह ही हैं। पीएम मोदी ने सावधानी बरतते हुए देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर रखा है. इस संकट की घड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स अपनी-अपनी तरफ से देश की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने मदद के लिए 25 करोड़ रूपए दान किए हैं। फिर सलमान खान ने सभी मजदूरों और उनके परिवार की दैनिक जरुरतों का खर्च उठाएंगे। इसी बीच खबर आ रही है कि शाहरुख खान ने भी 111 करोड़ का दान दिया है।

बता दें, इनके अलावा वरुण धवन, रितिक रोशन, कियारा आडवाणी, कॉमेडियन कपिल शर्मा, साउथ स्टार पवन कल्याण, रजनीकांत, चिरंजीवी, महेश बाबू और भी कई ऐसे कलाकार हैं जो इस मुहिम के साथ जुड़े भी हैं और इस संकट की घड़ी में मदद भी कर रहे हैं। कोरोना वायरस से जंग के लिए जो अब तक सबसे बड़ी राशि दान दी गई है वह शाहरुख खान ने दी है। हालांकि इस खबर की कोई पुष्टि नहीं हुई।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमे कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने कोरोना वायरस पीड़ितों के लिए 111 करोड़ रुपये दान में दिए हैं. लेकिन शाहरुख खान ने इस खबर कि कोई पुष्टि नहीं की और ये भी पता चला कि इस खबर को वायरल करने के लिए शाहरुख कि ईद 2017 में ली गई तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

कोरोना वायरस से निपटने में कॉर्पोरेट वर्ल्ड ने भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए देश के सबसे वरिष्ठ उद्योगपति रतन टाटा ने शनिवार शाम को ट्वीट किया कि कम्युनिटी को मजबूत करने और उसकी हिफाजत करने की कोशिशों में टाटा ट्रस्ट 500 करोड़ रुपए खर्च करेगा। उसके ढाई घंटे बाद टाटा सन्स ने ट्वीट कर 1,000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त मदद का ऐलान कर दिया।

You may also like...