Bigg Boss 13: मधुरिमा का शहनाज के साथ हुआ जबरदस्त झगड़ा, फेंक दिया मेकअप किट
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में आए दिन नए नए झगड़े देखने को मिल रहे हैं जैसे कि आप सब जानते है मधुरिमा के अड़ियल रवैये से सभी घरवाले परेशान हैं रोज़ उनका किसी न किसी से झगड़ा होता है और अब उनका शहनाज के साथ के साथ जबरदस्त झगड़ा होने वाला है. लेकिन शहनाज ने भी मधुरिमा के अड़ियल रवैये से निपटने का रास्ता ढूंढ़ लिया है. अब शहनाज मधुरिमा को उन्ही की भाषा में जवाब देंगी।
आपको बता दें कि शुक्रवार के एपिसोड में मधुरिमा कैप्टन शहनाज की मुश्किलें बढ़ाती हुई नज़र आएंगी. प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सुबह के वक्त शहनाज के बार बार कहने के बावजूद जब मधुरिमा नहीं उठती हैं, तब गुस्से में शहनाज उनका कंबल खींचती हैं. इससे तिलमिलाई मधुरिमा सोने की जिद पर अड़ जाती हैं.
जब मधुरिमा की नींद ख़राब हो जाती है तो वो गुस्से में शहनाज को कहती हैं कि वो उनका जीना हराम कर देंगी. मधुरिमा के बिहेवियर से परेशान होकर शहनाज उन्हें धमकी देते हुए कहती हैं- तू सो, अब सो, मैं तेरा सारा मेकअप फेंक रही हूं. अपकमिंग एपिसोड में दोनों के बीच जबरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा।
आपको बता दें कि सलमान खान इस हफ्ते आने वाला वीकेंड का वार को होस्ट नहीं करेंगे. क्योंकि 27 दिसंबर यानि आज सलमान का जन्मदिन है और आज ही के दिन वीकेंड का वार भी शूट होना था तो ऐसे में बिग बॉस मेकर्स ने सलमान को जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए ऑफ दिया है. इसलिए ये वीकेंड का वार सलमान की जगह रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे.