BB13: सिद्धार्थ डे ने ‘बिग बॉस’ के घर में पार की सारी हदें, जमकर हुआ हंगामा
बिग बॉस के घर में आए दिन कोई न हंगामा देखने को मिल रहा है. बिग बॉस के पिछले एपिसोड में देखने को मिला कि एक टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट दो टीमों में बंट गए. इसी दौरान सिद्धार्थ डे ने शहनाज गिल को बुरा भला कह दिया. जिसके बाद मायूस होकर शहनाज गिल रोने लगती हैं.
ये पहली बार नहीं हुआ है जब सिद्धार्थ डे ने किसी कंटेस्टेंट के साथ इस तरह की हरकत की हो. उन्हें वीकेंड के वार में सलमान खान से डांट भी पड़ चुकी है. लेकिन सिद्धार्थ डे फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं
Task ke garmi mein gharwalon ne uchhaala #ShehnaazGill par keechad!
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.Anytime on @justvoot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan @AmlaDaburIndia @bharatpeindia #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/bpUFECjnFq
— COLORS (@ColorsTV) October 24, 2019
आपको बता कि बिग बॉस के घर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सिद्धार्थ डे सांप सीढ़ी टास्क की आड़ में पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल पर कीचड़ उछालते नजर आ रहे हैं, जिससे शहनाज और सिद्धार्थ डे में कहासुनी हो जाती है. बात केवल यहीं खत्म नहीं होती, शहनाज की लड़ाई शेफाली बग्गा के साथ भी जारी रहती है और इसी बीच शेफाली शहनाज को खरी-खोटी सुना देती हैं. अपने ऊपर लगातार लगते आरोपों से परेशान होकर शहनाज गिल रोने लगती हैं और बिग बॉस 13 से बाहर जाने की बात करती हैं.
Chai War 3!
Dekhiye #AsimRiaz aur #ParasChhabra ke beech ka yeh jhagda aaj raat 10:30 baje.Anytime on @justvoot.@vivo_india @beingsalmankhan @bharatpeindia @AmlaDaburIndia #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/Aw060dFHCS
— COLORS (@ColorsTV) October 25, 2019
बिग बॉस 13 में आज के एपिसोड में भी जमकर हंगामा देखने को मिलेगा. आज के एपिसोड में आसिम रियाज और पारस छाबड़ा के बीच जमकर झगड़ा होता दिखेगा. कलर्स ने इस एपिसोड के प्रोमो वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.