BB13: सिद्धार्थ डे ने ‘बिग बॉस’ के घर में पार की सारी हदें, जमकर हुआ हंगामा

बिग बॉस के घर में आए दिन कोई न हंगामा देखने को मिल रहा है. बिग बॉस के पिछले एपिसोड में देखने को मिला कि एक टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट दो टीमों में बंट गए. इसी दौरान सिद्धार्थ डे ने शहनाज गिल को बुरा भला कह दिया. जिसके बाद मायूस होकर शहनाज गिल रोने लगती हैं.

ये पहली बार नहीं हुआ है जब सिद्धार्थ डे ने किसी कंटेस्टेंट के साथ इस तरह की हरकत की हो. उन्हें वीकेंड के वार में सलमान खान से डांट भी पड़ चुकी है. लेकिन सिद्धार्थ डे फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं

आपको बता कि बिग बॉस के घर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सिद्धार्थ डे सांप सीढ़ी टास्क की आड़ में पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल पर कीचड़ उछालते नजर आ रहे हैं, जिससे शहनाज और सिद्धार्थ डे में कहासुनी हो जाती है. बात केवल यहीं खत्म नहीं होती, शहनाज की लड़ाई शेफाली बग्गा के साथ भी जारी रहती है और इसी बीच शेफाली शहनाज को खरी-खोटी सुना देती हैं. अपने ऊपर लगातार लगते आरोपों से परेशान होकर शहनाज गिल रोने लगती हैं और बिग बॉस 13 से बाहर जाने की बात करती हैं.

बिग बॉस 13 में आज के एपिसोड में भी जमकर हंगामा देखने को मिलेगा. आज के एपिसोड में आसिम रियाज और पारस छाबड़ा के बीच जमकर झगड़ा होता दिखेगा. कलर्स ने इस एपिसोड के प्रोमो वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

You may also like...